गुस्साए बैल ने ली मालिक की जान: सिंग मार-मारकर कर दिया लहूलुहान, किसान ने तोड़ा दम, सन्न रह गए परिजन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा
बैल से हल जोतकर बुवाई कर रहा था किसान
किसान को बचाने आए परिजन पर भी बैल ने किया हमला

प्रतापगढ़. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले में आज एक बैल ने अपने मालिक की जान ले ली. गुस्साए बैल ने सींगों से किसान पर बेरहमी से हमला कर दिया. बैल ने किसान के इतने सींग मारे कि वह लहूलुहान हो गया. बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. हादसा देवगढ़ थाना इलाके में हुआ.

देवगढ़ थाने के जांच अधिकारी प्रकाश मीणा ने बताया कि इस संबंध में राजेंद्र कुमार मीणा ने मामला दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता गट्टूलाल मीणा अपने ही खेत में परिवार के सदस्यों के साथ गेहूं की फसल के लिए खेत जोत रहे थे. बैलों के जरिए हल से जुताई का यह कार्य किया जा रहा था. इस दौरान अचानक एक बैल भड़क गया और उसने गट्टूलाल पर हमला कर दिया.

किसान के परिवार में मचा कोहराम
बैल ने अपने सिंगों से मार-मारकर गट्टूलाल को लहूलुहान कर दिया. इस दौरान उसे बचाने आए एक और परिजन को भी बैल ने सींगों से घायल कर दिया. बाद में घायल गट्टूलाल को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया. लेकिन तब तक उसका दम टूट चुका था. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे किसान के परिवार में कोहराम मच गया.

गुस्साए बैल ने ली मालिक की जान: सिंग मार-मारकर कर दिया लहूलुहान, किसान ने तोड़ा दम, सन्न रह गए परिजन

बीकानेर में ऊंट ने ले ली थी मालिक की जान
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ माह पहले बीकानेर जिले में एक ऊंट ने अपनी मालिक की जान ले ली थी. गुस्साए ऊंट ने पहले अपने मालिक को धक्का देकर गिरा दिया और बाद में उसके ऊपर बैठ गया. इससे दम घुटने से उस किसान की भी मौत हो गई थी. किसान की मौत के बाद भी ऊंट उस पर बैठा रहा. वहां भी परिजनों ने ऊंट को उठाने की कोशिश की लेकिन गुस्साएं हुए ऊंट ने उनको अपने पास नहीं आने दिया.

Tags: Big accident, Pratapgarh news, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स