चरखी दादरी. हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे सतपाल सांगवान ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया और कांग्रेस या भाजपा में जाने के संकेत भी दिए. इस दौरान पूर्व मंत्री ने जन नायक जनता पार्टी को अलविदा कहा और वहीं उसे धोखेबाज भी बताया. कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मैं या परिवार का कोई सदस्य लड़ेगाय इसका फैसला हलके की जनता से राय शुमारी करते हुए लिया जाएगा.
चरखी दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान द्वारा करीब दो एकड़ में बने पांडाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कांग्रेस व भाजपा पार्टियों के अलावा कई राजनीतिक लोगों की नजरें रहीय बिना किसी झंडे व नेता के हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपना अगला राजनीतिक भविष्य का फैसला जनता पर छोड़ दिया. हालांकि सम्मेलन में संकेत दिए कि वे कांग्रेस या भाजपा में भी जा सकते हैं बशर्ते कार्यकर्ताओं से राय शुमारी करेंगे. पूर्व मंत्री ने जजपा को अलविदा करते हुए धोखेबाज बताया और कहा कि उनको हराने के लिए जजपा के नेताओं ने खिलाफत की थी. साथ ही सांसद धर्मबीर सिंह व कांग्रेस विधायक किरण चौधरी पर भी आपसी मिलीभगत का आरोप लगाया.

हल्के की जनता करेगी फैसला
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि हलके की जनता ही उनकी राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगी और मैं या परिवार से किसी सदस्य को आगामी विधानसभा का चुनाव दादरी से लड़वाया जाएगा. कहा कि सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस व भाजपा को क्षेत्र में विकल्प मिलेगा. सम्मेलन में आई भीड़ ने दूसरी पार्टियों की आंखें खोल दी हैं. कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन ने रैली को रूप लिया अब हलके के विकास को लेकर घर-घर जाएंगे और उनके अनुसार ही फाइनल फैसला लिया जाएगा.
.
Tags: Government of Haryana, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 06:48 IST