हाइलाइट्स
जयपुर-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने क्रू मेंबर से बदतमीजी की.
फ्लाइट के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसको हिरासत में ले लिया.
आरोपी शख्स ने एक एयर होस्टेस का हाथ पकड़ने की बार-बार कोशिश की.
बेंगलुरु. जयपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Flight) में नशे में धुत एक यात्री (Drunk Man) ने कई चेतावनियों के बावजूद क्रू मेंबर (Crew Member) के साथ दुर्व्यवहार किया. बाद में फ्लाइट के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसको हिरासत में ले लिया. इंडिगो एयरलाइंस के एक प्रेस बयान में कहा गया है कि हवाई जहाज के उतरने के बाद यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया था. एयरलाइंस के बयान में कहा गया कि ‘हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.’
इस मामले में आरोपी 33 वर्षीय रणधीर सिंह को तब हिरासत में लिया गया, जब उसने चेतावनी दिए जाने के बाद भी बार-बार एयर होस्टेस का हाथ पकड़ा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखने वाले रणधीर सिंह इंडिगो फ्लाइट 6E556 की 27(D) सीट पर बैठे हुए थे और नशे में लग रहे थे. सिंह के साथी यात्रियों ने उनके अनुचित व्यवहार को देखा और तुरंत फ्लाइट क्रू को सतर्क कर दिया. स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए फ्लाइट के कैप्टन ने सिंह को ‘अनुशासनहीन यात्री’ करार दिया.
कथित तौर पर केबिन क्रू ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एयरलाइन के अधिकारी वरुण कुमार ने घटना की सूचना हवाईअड्डा पुलिस को दी. जिसके बाद रविवार को 33 साल के शख्स को हिरासत में ले लिया गया. रणधीर सिंह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

गौरतलब है कि इंडिगो ने हाल ही में खुलासा किया कि प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के साथ लगातार समस्याओं के कारण एयरलाइन 2024 की आगामी जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कम से कम 35 विमानों को अपने बेड़े से हटाने की उम्मीद कर रही है. इंजन की समस्याएं मुख्य रूप से पाउडर मेटल समस्या से पैदा होती हैं. जो इंजनों को प्रभावित करती हैं और एयरलाइन के लिए मौजूदा चुनौती को बढ़ा देती हैं. अब तक प्रैट एंड व्हिटनी इंजन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के कारण इंडिगो ने पहले से ही अपने करीब 40 विमान खड़े कर दिए हैं. जिससे महत्वपूर्ण मार्च तिमाही के दौरान एयरलाइन के संचालन पर असर पड़ेगा.
.
Tags: Indigo, Indigo Airlines, Indigo flight
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 12:43 IST