जयपुर में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़े लोग, भगवामय हुई गुलाबी नगरी, फूलों से किया स्वागत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पीएम नरेन्द्र मोदी का जयपुर में भव्य रोड शो
जयपुर शहर के परकोटे में पीएम ने किया रोड शो
करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक चला पीएम मोदी का रोड शो

जयपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी जयपुर में रोड शो किया. पीएम मोदी का यह रोड शो गुलाबी नगरी जयपुर के परकोटे में हुआ. करीब चार किलोमीटर लंबे रोड शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर शहर के भीतरी शहर के प्रमुख बाजारों से रथ में निकले. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए जयपुराइट्स बेताब नजर आए. फूलों की बारिश के बीच पीएम मोदी रोड शो में लगातार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे.

इस रोड शो को लेकर पिंकसिटी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस रोड शो की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पूरा परकोटा भगवामय नजर आया. इस दौरान उत्साहित भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस को बेजा पसीना बहाना पड़ा. रोड शो के लिए घर-घर पीले चावल बांटे गए थे. शाम को करीब छह बजे शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो करीब घंटे से भी ज्यादा समय तक चला.

जयपुर में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़े लोग, भगवामय हुई गुलाबी नगरी, फूलों से किया स्वागत

लोगों में जबर्दस्त क्रेज नजर आया
इस दौरान पीएम मोदी भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में जबर्दस्त क्रेज नजर आया. रोड शो के दौरान भीड़ में जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट का मामला छाया रहा. जयपुर में वर्ष 2008 में इसी परकोटे में आतंकी हमला हुआ था. जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट किए गए थे. उनमें 70 लोगों की जान चली गई थी. पीएम मोदी का रोड शो सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू हुआ. उसके बाद वह बापू बाजार, नेहरु बाजार और किशनपोल बाजार से होता हुआ छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और फिर बड़ी चौपड़ पहुंचा. वहां से रोड शो जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचा.

परकोटे में पैर रखने की जगह नहीं बची
इस दौरान परकोटे में पैर रखने की जगह नहीं बची. रोड शो को देखने उमड़ी भीड़ में हर कोई इन ऐतिहासिक पलों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने में जुटा था. पीएम मोदी के साथ रथ पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहे. रोड शो पर लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा की. पीएम मोदी ने भी किसी को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया.

आठ विधानसभा सीटों को साधने के लिए आए थे मोदी
पीएम मोदी के रथ के पीछे कई बीजेपी नेता पैदल चल रहे थे. इस रोड को भव्य बनाने में जहां बीजेपी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी वहीं भारी भीड़ ने वहां पहुंचकर पीएम मोदी के इस रोड शो को ऐतिहासिक बना दिया. पीएम मोदी यहां जयपुर शहर के आठ विधानसभा सीटों को साधने के लिए आए थे. इससे पहले उन्होंने दिन राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तीन जनसभाओं को संबोधित किया.

(इनपुट- विष्णु शर्मा, लवली वाधवा, महिमा जैन)

Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स