फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई, जब अस्पताल के टायलेट सीट के अंदर मानव भ्रूण पड़ा मिला. सूचना पाकर शहर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को निकालकर शव गृह पहुंचाया. प्राथमिक जांच के दौरान भू्रण करीब 6 माह के लड़के का माना जा रहा है. इसे यहां किसने और क्यों गिराया, इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रात के बाद चेंज हुई सुबह शिफ्ट में आए सफाई कर्मी ने टॉयलेट में जाकर देखा तो सीट बंद पड़ी थी, जिसके बाद सीवर मैन को बुलाया गया. सीवर मैन ने सीट के अंदर बॉल जैसी चीज फंसी होने की बात कही, जिसके बाद ध्यान से देखा गया तो यह सिर जैसा प्रतीत हुआ. फिर भ्रूण फेंके जाने की आशंका होने के चलते पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलावा.

शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह शव 6 माह के लड़के के भ्रूण का होना पाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी सामने आएगी. इसके अलावा इस भ्रूण को कौन यहां गिरा गया और किस कारण से यह घटना हुई, इसकी भी जांच की जाएगी.
.
Tags: Haryana crime news, Haryana Government, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 13:14 IST