Uttarkashi Tunnel Collapse: ऑक्सीजन, रस्सी..स्ट्रैचर लेकर टनल में गई NDRF टीम, किसी भी वक्त आ सकती है खुशखबरी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. उत्‍तरकाशी टनल में बीते 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की दिशा में बुधवार देर शाम एक बड़ा डेवलपमेंट सामने आया. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ कर्मी उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रहे हैं. बचावकर्मियों ने फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए 45 मीटर पाइप ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया है. टनल के अंदर रस्‍सी और स्‍ट्रेचर के साथ कर्मियों को जाते हुए भी देखा गया. उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही मजदूरों को भी बाहर निकाल लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बुधवार को पहले कहा था कि अगले चरण का काम दो घंटे में शुरू हो जाएगा. खुल्बे मौजूदा वक्‍त पर उत्तराखंड पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्‍होंने कहा था ‘मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम पिछले 1 घंटे से जो काम कर रहे थे, हमने अमेरिकी ओगर मशीन के साथ 6 मीटर की लंबाई और ड्रिल की है. मुझे उम्मीद है कि अगले 2 घंटों में अगले चरण के लिए काम शुरू हो जाएगा.’

Tags: Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स