गजब का जज्बा! लंग्स लेकर जा रहे डॉक्टर का पुणे में एक्सीडेंट, फिर भी नहीं रुके, चेन्नई पहुंच बचाई मरीज की जान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Mumbai Doctors: मुंबई के कार्डियोथोरेसिक सर्जन एम्बुलेंस से चेन्नई जा रहे थे. दरअसल डॉक्टर को चेन्नई में लंग्स का ट्रांसप्लांट करना था. तभी यात्रा करने के दौरान रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. वह चेन्नई पुणे के पास एक अस्पताल से फेफड़ों को लेकर हवाईअड्डा जा रहे थे.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार लेकिन सड़क हादसे के बावजूद वह रुके नहीं डॉ. जाधव और एक अन्य डॉक्टर टीम के अधिकांश सदस्यों के घायल होने के बाद भी उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखा. डॉ. संजीव जाधव ने कहा कि सोमवार शाम को दुर्घटना में उन्हें चोटें आईं, लेकिन वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के साथ आगे बढ़े और अपनी मेडिकल टीम की मदद से तमिलनाडु की राजधानी में 26 वर्षीय मरीज के फेफड़े की प्रत्यारोपण सर्जरी की.

पढ़ें- Weather Update: मौसम का बदलने वाला है रूख, दिल्ली-NCR में इस दिन झमाझम बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर होगी जमकर बर्फबारी!

मालूम हो कि डॉ. जाधव के साथ पुणे शहर के पास एक अस्पताल से फेफड़ों को ले जा रही एम्बुलेंस पिंपरी-चिंचवड़ टाउनशिप में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब वह यहां लोहेगांव हवाई अड्डे के लिए जा रही थी. इसके बाद वह एक बैकअप वाहन में चले गए जो एम्बुलेंस के पीछे चल रहा था और चेन्नई के लिए एक चार्टर विमान में चढ़ने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे. नवी मुंबई में अपोलो अस्पताल के मुख्य कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. जाधव ने कहा कि हैरिस ब्रिज पर संदिग्ध टायर फटने के कारण हुई सड़क दुर्घटना के बाद, उन्होंने समय बर्बाद नहीं किया और तुरंत एम्बुलेंस के पीछे चल रहे दूसरे वाहन में चढ़ गए.

गजब का जज्बा! लंग्स लेकर जा रहे डॉक्टर का पुणे में एक्सीडेंट, फिर भी नहीं रुके, चेन्नई पहुंच बचाई मरीज की जान

शाम करीब पांच बजे एंबुलेंस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई थी. हादसे के बाद मेडिकल टीम के कुछ सदस्य घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाने के लिए वहीं रुक गए. उन्होंने कहा कि वे हवाईअड्डे पहुंचे और चेन्नई जाने के लिए उड़ान भरने के लिए एक चार्टर्ड विमान में सवार हो गए. चार्टर फ्लाइट तय समय पर चेन्नई उतरी और रात करीब 8.30 बजे फेफड़े के साथ अपोलो अस्पताल पहुंचे. ट्रांसप्लांट मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे पूरा हुआ.

Tags: Doctor, Organ transplant

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स