‘प्रधानमंत्री रोज सुबह 7 बजे मुझसे…’, उत्तरकाशी टनल में फंसे मजूदरों से सीएम धामी ने की बात, देखें VIDEO

Picture of Gypsy News

Gypsy News

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजूदरों को बाहर निकालने की जंग अभी भी जारी है. सुरंग में 45 मीटर तक अंदर जाने के बाद ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया था. दरअसल में मलबे में सरिये आ जाने के बाद काम रोककर इन सरियों को काटने का काम किया गया. इस बीच, मजूदरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों से बात की. सीएम धामी ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द उन तक पहुंच रही है और प्रधानमंत्री मोदी उनकी रोज चिंता करते हैं और सुबह सात बजे उनके बारे में अपडेट लेते हैं.

सीएम धामी ने सुरंग में फंसे मजदूरों में से गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तेजी से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे देशभर से मशीनें इस रेस्क्यू मिशन में लगी हैं. स्वयं प्रधानमंत्री उनके बारे में सुबह सात बजे अपडेट लेते हैं.  सीएम धामी ने मजदूरों से खाना-पानी के बारे में पूछा. फिर बताया कि उनके परिवारजनों तक उनके सुरक्षित वीडियो और फोटो भेज दिए हैं. आप किसी भी चीज की चिंता मत करिएगा. यहां हमने एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कर रखी है जिससे किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो तो एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.

'प्रधानमंत्री रोज सुबह 7 बजे मुझसे...', उत्तरकाशी टनल में फंसे मजूदरों से सीएम धामी ने की बात, देखें VIDEO

कितना लगेगा और वक्त
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम 45 मीटर तक पहुंच गये थे. उसके बाद कल एक गर्डर रास्ते में आ गया, जिसे काटकर हटा दिया गया है. अब 45 मीटर से आगे ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है और हमें उम्मीद है कि 12 से 15 घंटों के भीतर हम 60 मीटर तक पहुंच जाएंगे.’

बचाव दल के अनुसार, ऑपरेशन में फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए मलबे के माध्यम से चौड़े पाइप डालने के लिए ड्रिलिंग शामिल थी. बरमा मशीन, जो एक घंटे में लगभग 3 मीटर मलबे को ड्रिल करती है, पहले एक धातु से टकरा गई थी. इस बीच, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) गुरुवार को सिलक्यारा सुरंग स्थल पर पहुंचे. वह सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया.

Tags: CM Pushkar Dhami, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स