PM मोदी के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को लेकर बीजेपी ने बनाई बड़ी रणनीति

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने और इसके प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से देशव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कर रही है. यह यात्रा देश के सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवम्बर के अवसर पर झारखण्ड के रांची से इसका आरंभ किया था. 2 लाख 5 हजार ग्राम पंचायतों तक प्रचारात्मक अभियान के रूप में चलने वाली यह यात्रा अपने प्रथम चरण (15 नवम्बर से 22 नवम्बर) में 21 राज्यों के 68 जनजातीय बाहुल्य जिलों में आयोजित की गई, जबकि दूसरे चरण में शेष सभी जिलों में यह यात्रा 3 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी.

इन लोगों को कार्यक्रम में किया जाएगा शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने जो रणनीति बनाई है, उसके अंतर्गत सभी केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के मंत्रियों सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को यात्रा के साथ 3 दिन शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

इसमें लोकसभा प्रवास योजना में लगे केन्द्रीय मंत्री योजना के अंतर्गत प्रभार वाली लोकसभाओं में 3 दिन यात्रा के साथ रहेंगे. इसमें सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में यात्रा के साथ अधिकतम समय रहना है. जिन लोकसभाओं में भाजपा के सांसद नहीं हैं, उन लोकसभा में राज्यसभा सांसद आवंटित लोकसभा में 3 दिन यात्रा में रहेंगे.

इस तरह की गतिविधि का किया जाएगा आयोजन
बीजेपी की इस यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिसमें – स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं के पंजीकरण आदि का आयोजन होगा. साथ ही My Bharat पोर्टल पर युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के लिए विनोद तावड़े, तरुण चुग और सुनील बंसल को संपर्क सूत्र की जिम्मेदारी दी गई है.

Tags: BJP, Narendra modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स