Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में हल्का कोहरा, इन 8 राज्यों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने के आसार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

दिल्ली-NCR में आज हल्का कोहरा.
आज तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश होने की उम्मीद.
आज मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में बारिश होने की संभावना.

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज हल्का कोहरा (Shallow Fog) देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. एक दिन पहले दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. आईएमडी ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. आज केरल और माहे में बिजली गिरने और तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक आज पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात राज्य, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. खराब मौसम की संभावना को देखते हुए आईएमडी ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में येलो वॉच जारी किया है. आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में मौसम के खराब होने के लेकर पूर्वानुमान और चेतावनियां जारी की है.

आईएमडी के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 और 26 नवंबर को गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा तटों से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा. इसके कारण 27 तारीख तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश में छिटपुट गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं  26-27 नवंबर के दौरान दक्षिणी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ ओले गिर सकते हैं.

जल्‍द मिलेगी प्रदूषण से ‘राहत’, दिल्‍ली-राजस्‍थान सहित 6 राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, ठंड के लिए भी हो जाएं तैयार

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में हल्का कोहरा, इन 8 राज्यों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने के आसार

आईएमडी के मुताबिक 26 से 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 27 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ओले गिर सकते हैं. वहीं 26 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उसके आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है. इसके कारण 26 से 27 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 26-28 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.

Tags: Delhi weather, Mausam News, Weather Update, Weather updates

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स