हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
मतदान के दौरान हुई दो दुखद घटनाएं
पाली में पोलिंग एजेंट की अचानक हुई मौत
कमल दखनी.
उदयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान उदयपुर में वोट डालने आए एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गुरुनानक स्कूल स्थित बूथ की है. यहां वोट डालने आए 69 वर्षीय सत्येंद्र कुमार अरोड़ा की हदृयघात के कारण मौत हो गई. अरोड़ा वोट डालने के लिए जब कमरे में जा रहे थे उसी दौरान वे गश खाकर गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने सत्येंद्र अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया.
क्षेत्रवासी विद्या भावसार ने बताया कि अरोड़ा साइकिल पर स्वयं वोट करने आए थे. कुछ देर बाद ही उनका नंबर आने वाला था कि यह घटना घटित हो गई. इससे पहले आज सुबह-सुबह हार्ट अटैक से एक मतदान केन्द्र पर बैठे एजेंट की भी मौत हो गई थी. यह घटना पाली जिले में हुई थी. पाली जिले के मनिहारी मतदान केन्द्र पर 65 वर्षीय शांतिलाल राजपुरोहित भाजपा प्रत्याशी के एजेंट के तौर पर वहां बैठे थे. उसी अचानक उनकी हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई. उसके बाद मनिहारी मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए मतदान रुक गया था.

डूंगरपुर में तीन कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत
इन दो बड़े हादसों के बाद डूंगरपुर जिले में तीन अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें डचकी, गामड़ी अहाडा और न्यू कॉलोनी बूथ का एक एक कर्मचारी शामिल है. बाद में इन तीनों कर्मचारियों को रिप्लेस किया गया. राजस्थान में मतदान केन्द्रों पर मौतों के संभवतया पहले केस बताए जा रहे हैं.
200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आज 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का बीमारी के कारण निधन हो जाने के कारण वहां मतदान नहीं हो रहा है. यह भी एक अजब संयोग है कि राजस्थान में यह लगातार तीसरा विधानसभा चुनाव है जब सभी 200 सीटों की बजाय 199 सीटों के लिए ही मतदान हो रहा है. वर्ष 2018 और 2013 में भी एक-एक प्रत्याशी का निधन हो जाने के कारण वहां मतदान नहीं हो पाया था. वहां भी दोनों बार अलग से चुनाव हुए थे.
.
Tags: Dungarpur news, Pali news, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 13:11 IST