Rajasthan Election: कामां में बूथ पर कब्जे का प्रयास, पुलिस ने हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा, भगदड़ मची

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान में संपन्न हुई मतदान की प्रक्रिया
मतदान के दौरान सूबे में कई जगह हुई हिंसक झड़पें

दीपक पुरी.

भरतपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान के दौरान नवगठित डीग जिले की कामां विधानसभा क्षेत्र के सांवलेर मतदान केंद्र पर मचे उपद्रव को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला.

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वहां कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के बेटे साजिद खान द्वारा पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों पर दबाव बनाकर मतदान केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी. उस दौरान वहां तैनात पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उनसे भिड़ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अर्ध सैनिक बल के जवानों से अच्छी खासी बहस हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ गया.

Rajasthan Election: कामां में बूथ पर कब्जे का प्रयास, पुलिस ने हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा, भगदड़ मची

पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे थे
इस बीच उनके समर्थकों ने वहां पथराव कर दिया. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. हालात बेकाबू होने लगे. इसकी सूचना पर बाद में आलाधिकारी भी वहां पहुंचे. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे. उनकी भी वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बहस हो गई. मामला शांत होते नहीं देखकर हुई सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

राजस्थान में कई जगह हुई हिंसक झड़पें
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मतदान के दौरान चूरू शहर और तारानगर समेत कई जगह मामूली हिंसक झड़पें हुई हैं. धौलपुर जिले के बाड़ी में भी बूथ कैप्चरिंग का प्रयास हुआ और वहां भी पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया गया था. इससे सरकारी वाहनों के शीशे टूट गए थे. चूरू में चले लाठी सरियों में दो लोग घायल हो गए. वहीं तारानगर में गोली चलने की सूचना के बाद वहां गदर मच गया. उसके बाद वहां जमकर पथराव हुआ. सूचना पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स