अयोध्या के राम मंदिर की ऐसी मनोहारी तस्वीर, नहीं झपकेंगी पलकें, राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने कराया दीदार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अयोध्या. अगले साल जनवरी में राम लला के अभिषेक समारोह से पहले श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को अयोध्या के राम मंदिर में चल रहे फर्श-जड़ाई के काम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. मंदिर ट्रस्ट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चल रहे काम की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर में फ्लोर पर कलाकारी का काम जारी है.’

मंदिर ट्रस्ट ने इससे पहले निर्माणाधीन मंदिर के क्रेन दृश्य, राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर की नक्काशी की कई तस्वीरें साझा की थीं. इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि अगले साल 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लगभग 80,000 भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है और उनके ठहरने के लिए शहर में टेंट सिटी बसाई जा रही है.

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जाएगी. इसमें लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या धाम में ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिसमें लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, जिसमें लगभग 25 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था हो सकेगी. इसके अलावा कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जाएगी. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की ठंड रहेगी। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों लोगों के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. प्रतिष्ठा समारोह में राम लला की मूर्ति को नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा और उसके बाद इसे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

Tags: Ayodhya, Ram Janmabhoomi, Ram Mandir, Ram Temple

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स