Dev Diwali upay: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली मनाई जाती है. मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लेकर पृथ्वी को प्रलय से बचाया था और इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध भी किया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन दीपावली मनाई थी. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर विचरण करने के लिए आते हैं. बता दें कि, देव दिवाली इस बार 26 नवंबर दिन रविवार को मनाई जा रही है. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. माना जाता है कि इस दिन किए गए कुछ उपाय से विशेष लाभ मिलता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं कि देव दिवाली के दिन क्या उपाय करने चाहिए?
