राजस्थान चुनाव: चूरू में फर्जी मतदान को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी- डंडे और सरिए, 2 लोग हुए घायल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

चूरू में मतदान के दौरान विवाद
फर्जी मतदान को लेकर भिड़े बीजेपी- कांग्रेस कार्यकर्ता
शीतला चौक पोलिंग बूथ पर दोनों पक्षों में जमकर हुआ बवाल

मनोज शर्मा. 

चूरू. चूरू के शीतला चौक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर बीजेपी- कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के लोगों ने एक- दूसरे पर लाठी डंडे और सरिए से हमला कर दिया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उन पर लाठी, सरिए से वार किया और भाजपा बूथ एजेंट की कुर्सियों को भी तोड़ दिया है. इसके बाद दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में एपीबीएन के लांस नायक लियोन सरकार की राइफल क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में 2 लोगों को मामूली चोट भी आई हैं.

मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल और आरएसी के एसआई लखविंदर सिंह व एसआई अनिल कुमार भारी पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से मामले की समझाइए की गई है. फिलहाल मौके पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ है. घटना के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था जिसकी वजह से पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

राजस्थान चुनाव: चूरू में फर्जी मतदान को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी- डंडे और सरिए, 2 लोग हुए घायल

सीकर जिले में फर्जी मतदान को लेकर हुई कहासुनी
मतदान के दौरान फतेहपुर शेखावटी के बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग की खबर को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई. वहीं दोनों तरफ से हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लग गई. जबकि 4-5 लोग घायल हो गए हैं. पथराव की सूचना मिलते ही एसपी पारिस देशमुख ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. इससे पोलिंग बूथ के बाहर विवाद होने की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है.

टोंक में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
टोंक की देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी विजय बैंसला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मतदान के दौरान पथराव और मारपीट करने का आरोप लगाया है. बैंसला के समर्थकों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने मौजूदा विधायक के दवाब में 60-70 वोटरों के जबरन नाम काट दिए. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद में हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. हालांकि विवाद बढ़ता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Churu news, Rajasthan elections, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स