Earn up to 10 Lakhs in Your Wedding: शादी करना किसी बड़ी जिम्मेदारी से कम नहीं है. ऐसा कहा जाता है, बेटी की शादी करने में गरीबों के घर तक बिक जाते हैं. लेकिन आपको बताएं कि शादी करके आप 10 लाख तक रुपए भी कमा सकते हैं तो कम हैरानी नहीं होगी. लेकिन ऐसा संभव है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आपको अपनी ही शादी में पैसे कमाने का मौका मिलेगा. लेकिन उसके लिए कुछ नियम भी हैं जिसे जानना काफी जरूरी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनंत लाढ़ा नाम के यूजर ने anantladha1234 नाम की आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो का कैप्शन है, ‘इस ट्रिक से अपनी शादी पर कमाएं 10 लाख.’ इस वीडियो को 9 लाख 59 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि 3 हजार के करीब लोगों ने कमेंट किया है. इसमें अनंत अपनी पत्नी के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने इसमें बताया है कि कैसे अपने शादी में 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. वे बता रहे हैं विदेशियों को भारत की शादी में शामिल होना और देखना काफी अच्छा लगता है.
धरती से खत्म हो जाएंगे इंसान! वैज्ञानिकों ने तय कर दी तारीख, क्या होगा साल 2026 के बाद?
अनंत ने बताया कि शादी में आप प्रति व्यक्ति 30 हजार कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि, ‘सबसे पहले आप एक वेबसाइट joinMyWedding पर जा कर रजिस्टर कर लें. इस वेबसाइट के जरिए विदेशी आपके शादी में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए वे पैसे भी देते हैं. इसके अलावा विदेशी हनीमून को भी स्पॉन्सर करते हैं.’
पाकिस्तान पर एक और आफत, भीषण आग में 11 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल, सबकुछ जलकर खाक

वीडियो पर मिले जुले कमेंट रहा. किसी ने इसे काफी फेसेनेटिंग बताया है तो किसी ने आधा इनफॉर्मेशन कहा है. एक यूजर ने मजाक में लिखा है, ‘कोई उनको (विदेशियों को) बताओ कि 1100 देने होते हैं.’ एक अन्य ने लिखा है, ‘हनीमून के चंदा लेने का अनोखा तरीका.’
.
Tags: Instagram video, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 05:01 IST