राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह नेताओं को सलाह देते नजर आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि बाबाओं के सहारे कोई चुनाव नहीं जीता जाता है, यह मेरा हर राजनेता को सलाह है. पूरे देश के नेता इसे गांठ बांध लें.
दो रुपये की राजनीति के लिए…
धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) कहते हैं कि 2 रुपये की राजनीति पर हम करोड़ों का आध्यात्म नहीं लुटाते. मैं अक्सर नेताओं से कहता हूं, मेरे पास जो भी छोटे-बड़े नेता आते है कि आप बाबाओं से चुनाव नहीं जीतेंगे. यही प्रार्थना करता हूं कि आप जनता को बाबा मान लो तो चुनाव जीत जाओगे.
बागेश्वर धाम के नाम चर्चित धीरेंद्र शास्त्री (Acharya Dhirendra Shastri) आगे कहते हैं कि ”मैं अक्सर यही बात दोहराता हूं कि अगर आप बाबाओं से चुनाव जीतने का प्रण लेकर हमारे पास आए तो प्यारे बेटा खट्टा खाकर मेरे पास से वापस लौटोगे…”
राजस्थान में रिकॉर्ड वोटिंग का क्या मतलब? क्या कहते हैं एक्सपर्ट, समझिये पूरी गणित
हमें बुलाओ कोई दिक्कत नहीं पर…
धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि आप हमें बुलाओ कोई दिक्कत नहीं है. हमें तो सनातन का प्रचार-प्रसार करना है, आपके माध्यम से हो या हमारे माध्यम से. चाहे आप टेंट लगाओ या कोई और. राजनेताओं को मैं एक ही प्रार्थना करता हूं कि कभी भी बाबा से चुनाव नहीं जीता.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. तेलंगान में 30 नवंबर को चुनाव होना है. तीनों राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. राजस्थान में अभी अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. तो वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Bageshwar Dham, Bageshwar News, Dhirendra Shastri, Pt. Dhirendra Shastri
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 10:51 IST