बेवफा पत्नी ने 30 हजार में कर डाला पति की मौत का सौदा, प्रेमी के साथ रहने के देखे थे हसीन सपने

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

कोटा मर्डर केस का खुलासा
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश
हत्या का आरोपी और पत्नी का प्रेमी गिरफ्तार

कोटा. कोटा के चेचट थाना इलाके में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची थी. युवक दोनों के प्रेमालाप के बीच में आ रहा था. लिहाजा उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने भाड़े के बदमाश को 30 हजार रुपये में उसकी मौत की सुपारी दे दी. उसके बाद भाड़े के बदमाश ने युवक के सिर में सरिया मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

पुलिस ने अनुसार युवक लालचंद का शव हाल ही में कंवरपुरा गांव के 8 लेन मार्ग की पुलिया के पास मिला था. वह कंवरपुरा का ही रहने वाला था. युवक की हत्या करने वाले आरोपी का नाम दुर्गालाल बागरी है. वह गुडाला गांव का रहने वाला है. उसने 30 हजार रुपये की सुपारी लेकर सरिए से वारकर लालचंद की हत्या कर दी थी. उसके बाद मौके से फरार हो गया था. आरोपी ने उसे पकड़ने गए पुलिस कांस्टेबल पर भी जानलेवा हमला कर दिया था.

बेवफा पत्नी ने 30 हजार में कर डाला पति की मौत का सौदा, प्रेमी के साथ रहने के देखे थे हसीन सपने

पत्नी के प्रेमी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है
पुलिस ने हत्या की सुपारी देने वाले मृतक की पत्नी के प्रेमी मनोज लोधा को पहले गिरफ्तार कर लिया था. वह भी कंवरपुरा का रहने वाला है. हत्या के शिकार हुए लालचंद की पत्नी मनवर बाई की तलाश जारी है. मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से मिलकर युवक की हत्या करने की साजिश रची थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की पत्नी और उसके प्रेमी मनोज लोधा ने दुर्गालाल को 30 हजार रुपये की सुपारी देकर लालचंद की हत्या करवाई है.

मनवर बाई और आरोपी मनोज के बीच अवैध संबंध थे
इसके लिए आरोपियों ने लालचंद को पहले पुलिया के पास बुलाकर शराब पिलाई. शराब के नशे में धुत्त हो जाने के बाद दुर्गालाल ने लोहे के सरिए से उसके सिर में वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. मनवर बाई और आरोपी मनोज के बीच अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर लालचंद और मनवर बाई के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इस पर मनवर बाई ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रची थी.

ढाबे पर काम करता था लालचंद
लालचंद कमलपुरा स्थित फौजी ढ़ाबे पर कार्य करता था. कभी कभी गांव आता था. पिछले दिनों भी वह रामगंजमंडी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा था. उसके बाद उसका फोन भी बन्द था. तीन दिन पहले उसका शव गांव के पुलिस के पास मिला. बहरहाल चेचट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Kota news, Love Story, Murder case, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स