Silkyara Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड में उत्तरकाशी में चार धाम प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही सुरंग के धंसने 41 मजदूर उसी में फंस गए हैं. सुरंग, जिसे सिलक्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों को आज 15 दिन हो गए है. बचाव अभियान लिए इस्तेमाल की जा रही ऑगर मशीन के हिस्से टूटकर मलबे में घंस गए थे, जिसके वजह से बचाव अभियान में रुकावट आ गई थी, लेकिन रविवार को भारतीय वायु सेना ने अपडेट देते हुए बताया कि सेना के ‘मद्रास सैपर्स’ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए साइट पर पहुंच गए हैं. लेकिन ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन हैं ये मद्रास सैपर्स, जिनके मैन्यूल बचाव अभीयान पर सभी एजेंसियों ने भरोसा जाताया है.
