हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
जैसलमेर के पोकरण में फिर हुई जबर्दस्त वोटिंग
पोकरण राजस्थान चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है
सांवलदान रतनू.
जैसलमेर. देश-विदेश में परमाणु नगरी के नाम से मशहूर सरहदी जैसलमेर जिले का पोकरण एक बार फिर से चर्चा में है. पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार फिर मतदाताओं ने नया इतिहास रच दिया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में पोकरण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जबर्दस्त वोटिंग की है. पोकरण विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान में ज्यादा 87.78 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग दर्ज की गई है. यह राजस्थान में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है. गत बार भी पोकरण विधानसभा क्षेत्र मतदान करने में टॉप पर था. गत बार पोकरण में 87.65 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जैसलमेर जिले के पोकरण का नाम सबसे पहले 18 मई 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में परमाणु परीक्षण के कारण सुर्खियों में आया था. फिर दूसरी बार पोकरण के खेतोलाई गांव के पास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में डॉ. अब्दुल कलाम की देखरेख में 11 व 13 मई 1998 को सफल परमाणु परीक्षण किया. उसके बाद से पोकरण का परमाणु नगरी के नाम से भी जाना जाने लगा. पोकरण के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जमकर वोटिंग कर जागरुक मतदाता होने का परिचय दिया है.

2 लाख 23 हजार 881 मतदाता हैं पोकरण क्षेत्र में
पोकरण विधानसभा में 307 मतदान केंद्र पर 2 लाख 23 हजार 881 मतदाता थे. इनमें 1 लाख 4 हजार 830 महिला मतदाता और 1 लाख 19 हजार 45 पुरुष मतदाता है. इनमें से 87.78 प्रतिशत मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में यहां 87.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार बड़े स्तर पर मतदान होना स्थानीय प्रशासन के स्वीप कार्यक्रम सहित आम मतदाताओं की जागरुकता का परिणाम माना जा रहा है.
दोनों प्रत्याशी पिछली बार भी आमने सामने थे
जैसलमेर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अपील और प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के साथ ही पोकरण में महिलाओं, युवाओं और नए मतदाताओं के उत्साह ने मतदान में अपनी बेहतर हिस्सेदारी दिखाई. पोकरण में विधानसभा चुनाव 2018 और अब 2023 में लगातार भाजपा से प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी महाराज और कांग्रेस से प्रत्याशी शाले मोहम्मद आमने सामने हैं. गत बार प्रतापपुरी बेहद कम अंतर 872 वोटों से यहां से चुनाव हार गए थे. उसके बाद शाले मोहम्मद को गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.
.
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 18:48 IST