Rajasthan Voting Final Data: मतदान का 2013 और 2018 का रिकॉर्ड टूटा, 75.45 फीसदी हुई वोटिंग, पढ़ें अपडेट

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
राजस्थान में मतदाताओं ने की बंपर वोटिंग
गत बार की तरह पोकरण रहा प्रथम स्थान पर

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान ने पिछले दो विधानसभा चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मतदान समाप्ति के 24 घंटों बाद चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है. राजस्थान इस बार बंपर वोटिंग हुई है. राजस्थान में इस चुनाव में कुल 75.45 फीसदी वोटिंग हुई है. यह 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव से ज्यादा है. सूबे में सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई है. राजस्थान में गत बार यानी 2018 में मतदान का कुल प्रतिशत 74.11 फीसदी रहा था. वहीं 2013 में सूबे में 75.67% मतदान हुआ था.

पोकरण में वोटिंग प्रतिशत 87.79 प्रतिशत रहा है. गत विधानसभा चुनावों में भी मतदान प्रतिशत में पोकरण ही टॉप रहा था. उस समय वहां 87.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की एंड ऑफ पोल रिपोर्ट में राजस्थान का कुल मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.45 पर पहुंच गया है. चुनाव आयोग ने रविवार को दिनभर की मशक्कत कर कर पोस्टल बैलेट्स को भी इनमें शामिल किया.

Rajasthan Voting Final Data: मतदान का 2013 और 2018 का रिकॉर्ड टूटा, 75.45  फीसदी हुई वोटिंग, पढ़ें अपडेट

ईवीएम के जरिए कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ
ईवीएम के जरिए राजस्थान में कुल 74. 62 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश के 5 करोड़ 25 लाख 48 हजार 105 मतदाताओं में से 3 करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है. खास बात ये है कि इस बार महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा मताधिकार का इस्तेमाल किया है. महिलाओं का कुल मतदान प्रतिशत 74.72 रहा जबकि पुरुषों का कुल मतदान प्रतिशत 74.53 रहा है.

मारवाड़ जंक्शन इस बार भी सबसे पीछे रहा
राजस्थान में कुल 87.79 प्रतिशत के साथ पोकरण अव्वल पर है. वहीं तिजारा में भी मतदान अब 85 से बढ़कर 86.11 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि 61.29 के साथ पाली जिले का मारवाड़ जंक्शन इस बार भी सबसे पीछे रहा. इत्तेफाक की बात यह है कि पिछले चुनाव में भी मतदान के मामले में पोकरण अव्वल और मारवाड़ जक्शंन सबसे फिसड्डी सीट रही थी. राजस्थान में हुई बंपर वोटिंग के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों की बहुमत में आने के दावे कर रही है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan elections, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स