500 रुपये में 5 जोड़ी लेदर के जूते…UP के इस शहर में है देश का सबसे सस्‍ता जूता मार्केट, जानें सबकुछ

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हरिकांत शर्मा/आगरा. यूपी के आगरा बिजली घर पर सप्ताह में दो दिन (शुक्रवार और सोमवार) सुबह 5:00 से बाजार लगता है. इसे जूता मार्केट भी कहा जाता है. इस मार्केट में आपको केवल 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रेंज में चमड़े के फॉर्मल शूज के अलावा ऑफिस शूज, स्पोर्ट्स शूज और बूट आसानी से मिल जाएंगे. व्‍यापारियों का दावा कि यह मार्केट सैकड़ों साल पुराना है और पूरे भारत का सबसे सस्ता लेदर का जूता इसी मार्केट में मिलता है. बता दें कि आगरा का बना जूता पूरी दुनिया में फेमस है.

बहरहाल, आगरा को जूता इंडस्ट्रीज का हब भी कहा जाता है. इस शहर के बने लेदर के शूज पूरी दुनिया एक्‍सपोर्ट किए जाते हैं. आगरा में बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांडेड जूता बनाती हैं. जबकि फैक्ट्रियों और बड़ी-बड़ी कंपनियों से निकला हुआ जूता इस बाजार में मिलता है. इस बाजार में दुकान लगाने वाले रमेश वर्मा ने कहा कि हम होलसेल रेट पर सामान बड़ी-बड़ी कंपनियों से खरीदकर लेकर आते हैं और इस मार्केट में बेचते हैं. वहीं, एक अन्‍य व्‍यापारी मोहम्मद फैजान ने कहा कि जूतों के अलावा इस मार्केट में जूता बनाने का पूरा सामान बेहद किफायती दामों में आपको मिल जाएगा. यहां देश-विदेश के टूरिस्‍ट भी खरीदारी करते हुए देख जा सकते हैं.

100 रुपये में मिल जाएंगे बेहतरीन जूते
आगरा बिजली घर पर सोमवार और शुक्रवार को लगने वाले इस मार्केट में आपको 100 रुपये से लेकर 500 में आसानी से लेदर के जूते मिल जाएंगे. लेदर के अलावा आपको स्पोर्ट्स शूज, ऑफिस शूज, विंटर शूज, बूट, लोफर शूज, चप्पल और सैंडल भी मिल जाएंगे. इसके अलावा इसी बाजार में लेदर के बेल्ट और पर्स भी काफी सस्‍ते दामों में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि इस बाजार में खरीदारी के लिए आपको मोलभाव करना आना जरूरी है.

Tags: Agra news, Cheaper rate, Local18, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स