‘जनता को सरकार पर विश्वास, अब रुकने वाला नहीं भारत’, पीएम मोदी ने ड्रोन सखी योजना का किया शुभारंभ, देश को सौंपा 10,000वां जन औषधि केंद्र

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महिला किसानों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम मोदी ने देवघर एम्स में 10000वें औषिधि केंद्र का उद्घाटन किया है. केंद्र सरकार महिला सहायता समूहों को 15 हजार ड्रोन देगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से भी बातचीत की. पीएम मोदी ने जन औषधि केंद्रों को 25,000 करने की योजना की शुरुआत की.

पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले की सरकांरे भेदभाव से काम करती थी. हम सत्ता भाव से नहीं सेवा भाव से काम करते हैं. सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा काम है. पहलें सरकारें खुद को जनता की माई-बाप समझती थीं. भारत अब रुकने वाला नहीं है. विश्व में भारत की ही बात हो रही है. जनता को भारत सरकार पर भरोसा है. पहले की सरकारों में जनता निराश हो चुकी थी. पहले की सरकारें हर काम में राजनीति देखती थीं.’

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के लोगों से बातचीत की और उनसे योजनाओं से जुड़े लाभ के बारे में बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि सस्ते दाम पर अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराना संकल्प है. विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी की गारंटी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि संकल्प यात्रा में महिलाओं की भागीदारी अहम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई तो इस योजना को लेकर बहुत से लोगों ने संदेह जताए थे. रमन अम्मा जी जैसी महिलाओं ने साबित कर दिया कि ड्रोन कृषि में तकनीक के दायरे से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रतीक बनकर उभरेगा. आप सभी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं. विकसित भारत की इस संकल्प यात्रा में आप जैसी महिलाओं की भागीदारी बहुत ही अहम है.

'जनता को सरकार पर विश्वास, अब रुकने वाला नहीं भारत', पीएम मोदी ने ड्रोन सखी योजना का किया शुभारंभ, देश को सौंपा 10,000वां जन औषधि केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है. जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह ​है कि जनऔषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए. दवाइयों पर जो खर्च पहले 12-13 हजार का होता था, वह जनऔषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 2-3 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये आपकी जेब में बच रहे हैं.

Tags: Narendra modi, PM Modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स