राहुल द्रविड़ बतौर कोच दूसरी पारी खेलने को तैयार, कितनी मिलेगी Salary, कब तक रहेंगे टीम इंडिया के साथ? जानिए सबकुछ

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट को बीसीसीआई ने बढ़ा दिया है
द्रविड़ को पहले कार्यकाल में सालाना 10 करोड़ मिलते थे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल बढ़ा दिया है. इसका मतलब ये है कि द्रविड़ टीम इंडिया में बतौर कोच अपने दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हो गए हैं. इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि द्रविड़ कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं. द्रविड़ का दूसरा कार्यकाल कब तक का है, बीसीसीआई ने अभी तक इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो द्रविड़ अगले साल यानी जून 2024 टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के कोच पद पर बने रह सकते हैं. द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी.

बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल को बढ़ाने जाने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन इस पद पर वह कब तक बने रहेंगे और इसके लिए उनकी सैलरी क्या होगी? इसपर कोई अपडेट नहीं आया है. बीसीसीआई ने बुधवार को जो बयान जारी किया उसे कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के सपोर्ट स्टाफ के कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने का ऐलान करता है. बोर्ड ने विश्व कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने पर उनसे बातचीत की और सर्वसम्मति से उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया गया.’

शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर दिग्गज ने खड़े किए सवाल, कहा- यह खिलाड़ी होता बेहतर कैप्टन

रोहित शर्मा के चेहरे पर लौटी मुस्कान, वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद पहली बार आए सामने, पत्नी ने कहा…

द्रविड़ को पहले कार्यकाल में 10 करोड़ सालाना मिलते थे
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल के बाद खत्म हो गया था. उन्हें बतौर कोच बीसीसीआई की ओर से सालाना 10 करोड़ सैलरी के रूप में मिलती थी. ऐसी खबरें हैं कि द्रविड़ की दूसरे कार्यकाल की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी इसपर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

IND vs AUS Pitch Report: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों का होगा राज, रायपुर में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड

द्रविड़ के कोच रहते भारत की उपलब्धियां
राहुल द्रविड़ साल 2021 में पहली बार टीम इंडिया के कोच बने थे. उनका पहला कार्यकाल दो साल का रहा. द्रविड़ के बतौर कोच रहते भारतीय टीम एशिया कप 2023 जीतने में सफल रही जबकि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को उप विजेता से संतोष करना पड़ा. टी20 विश्व कप 2023 का आयोजन जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट बढ़ने के बाद यह साफ हो गया है कि वीवीएस लक्ष्मण एनसीए में डारयरेक्टर पद पर बने रहेंगे.

Tags: BCCI, Rahul Dravid, Team india

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स