Mizoram Telangana Assembly Election: मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरु हो गए हैं. मिजोरम की बात करें तो न्यूज 18 के पोल ऑफ पोल्स में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) बहुमत के जादूई आंकड़े तक पहुंचने में सफल हो गई है. पोल ऑफ पोल्स में जेपीएम को 20 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर 12 सीटों के साथ्ज्ञ मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) है.
तेलंगाना की बात करें तो वहां 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस 54 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है. न्यूज 18 के पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 54, बीआरएस को 52, बीजेपी को 7 और एआईएमआईएम को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. उल्लेखनीय है कि मिजोरम में 7 नवंबर को ही मतदान हो गया था. वहीं, तेलंगाना में फिलहाल में आज यानी गुरुवार को शाम 5 बजते ही मतदान खत्म हुआ है. 3 दिसंबर को पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे आएंगे.
तेलंगाना में किस एजेंसी ने किस पार्टी को दी कितनी सीट
तेलंगाना में पीजीएस नामक एजेंसी ने अपने एग्जिट पोल में बीआरएस को बढ़त दिखाई है. 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए पीजीएस ने बीआरएस को 55, कांग्रेस को 52, एआईएमआईएम को 6, बीजेपी को 5 और अन्य को 1 सीट दी है. वहीं, एग्जिट पोल करने वाले एक अन्य एजेंसी जन की बात ने कांग्रेस को 56 सीटों के साथ सबसे आगे दिखाया है. एजेंसी ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस को 52, बीआरएस को 48, बीजेपी को 10 और एआईएमआईएम को 5 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद जाहिर की है.
मिजोरम में किस एजेंसी ने किस पार्टी को दी कितनी सीट
मिजाेरम में जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में जेडपीएम को बहुमत का आंकड़ा छूता दिखाया है. जन की बात ने जेडपीएम को 20, एमएनएफ को 12, कांग्रेस को 7 और बीजेपी को 1 सीट दी हैं. वहीं सीएनएक्स ने अपने एग्जिट पोल में मिजोरम में त्रिशुंक विधानसभा के आसार दिखाए हैं. एजेंसी ने एमएनएफ को 16, जेडपीएम को 14, कांग्रेस को 9 और बीजेपी को 1 सीट दी हैं.
मालूम हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव में ज़ोरमथांगा की पार्टी ने 10 साल का वनवास खत्म करके सत्ता में लौटी थी. 2018 विधानसभा चुनाव में मिजोरम के मिज़ो नेशनल फ्रंट और उसके अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने मंगलवार को मिज़ोरम विधानसभा चुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल करते हुए जोरदार वापसी की थी. 2013 में मिजोरम में रिकॉर्ड सीट से विजेता रही कांग्रेस 5 सीटों के तीसरे स्थाम प़र खिसक गई थी, वहीं 8 सीट जीत कर ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट विपक्ष में बैठी थी.
तेलंगाना के 119 सीटों वाले विधान सभा चुनाव 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) जो अब बीआरएस पार्टी बन चुकी है, ने 88 सीटें हासिल कर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 19 सीट के साथ दूसरे स्थान पर थी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को सिर्फ 2 सीटें मिलीं थी. भाजपा (BJP) ने एक सीट पर जीत हासिल की थी, वहीं, ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 7 सीटें मिलीं थी. एक निर्दलीय उम्मीदवार भी जीता था.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Mizoram Assembly Elections, Telangana Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 17:53 IST