कलयुग में माला जपने का नया तरीका, मोतियों को गिनने के झंझट से छुटकारा, देखें वीडियो

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Digital Mala: डिजिटल युग की ओर बढ़ रही दुनिया में, जहां हर कोई टेक्नोलॉजी की नाव पर सवार है, पारंपरिक चीजों को फैशन का लबादा पहना दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मोतियों की एक माला को डिजिटल गैजेट में बदलने वाला एक वीडियो बवाल मचा रहा है. इसे देखने के बाद देसी यूजर्स ने मिक्स प्रतिक्रिया दी है.

पारंपरिक माला, जाप माला या केवल माला काफी लंबे समय से पूजा-पाठ के साथ-साथ मोतियों से सजे हार के रूप में भी उपयोग की जाती रही है. सदियों से इसका प्रयोग हिंदू धर्म से लेकर कैथोलिक के अलावा कई धर्मों में प्रार्थना माला के रूप में उपयोग की जाती रही है. पूजा-पाठ में माला को 108 या 1008 बार फेरने का प्रचलन है. लेकिन पाठ के दौरान कभी-कभी लोग इतना लीन हो जाते हैं कि याद ही नहीं रहता है कि माला कितनी बार फेर चुके हैं, इसलिए सही करने के लिए लोगों को दोबारा माला फेरना पड़ता था.

COP33 की मेजबानी को तैयार भारत, दुबई में क्लाइमेट चेंज समिट में PM मोदी का प्रस्ताव

सदियों पुरानी परंपरा में अब एक डिजिटल मोड़ आ चुका है. इसी वजह से इस वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो में माला का एक गैजेट दिखाई देता है. इस गैजेट की खासियत यह है कि माला फेरते समय लोगों को याद रखने की टेंशन नहीं रहेगी. इसके अलावा प्रैक्टिस करने वालों को अलग दिव्य अनुभव का आनंद मिलेगा.

‘8 बच्चे पैदा करो, नहीं तो..’, पुतिन को सताया किस बात का डर? रूसी महिलाओं से कर डाली डिमांड

डिजिटल माला देखकर नेटिजंस भी हैरान हो गए. लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा. यह काफी अच्छा है और वर्तमान समय के साथ मेल भी खाता है. Gen-Z के लोगों को प्रोत्साहित करने और अपनी जड़ों की ओर आकर्षित करने वाली चीजों की आवश्यकता है.’ कई लोगों ने कहा है कि ये उनके धर्म से जुड़ा है, कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

Tags: Latest viral video, Social Media Viral

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स