हाइलाइट्स
राष्ट्रीय लोक दल का भाईचारा संपर्क अभियान की शुरुआत.
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने दिखाई हरी झंडी.
रालोद महासचिव ने पार्टी छोड़ जाने वाले नेताओं पर तंज किया.
मेरठ. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय लोकदल के कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. एक नेता ने तो भाजपा का भी दामन थाम लिया. मेरठ पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ने ऐसे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया. न्यूज 18 से ख़ास बातचीत में कहा कि जिनको जाना है जाएं, लेकिन जलेबी न बनाएं. अगर बीजेपी ज्वाइन करना ही था तो जलेबी क्यों बनाई, सीधे चले जाते.
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि मनजीत सिंह व्यक्तिगत स्वार्थ और लालच के चलते पार्टी छोड़कर गए. उन्होंने कहा कि वो काफी दिनों से भाजपा के संपर्क में थे. रालोद मुखिया को लिखी चिट्ठी में तमाम आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने वाले मंजीत सिंह को लेकर त्रिलोक त्यागी ने कहा कि वो पहले अपने गिरेबां में झांकें तब आरोप लगाएं.
उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह अभी राजनीति में बालक हैं और बहकावे में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन में भी अगर कोई व्यक्ति नफरत फैलाएगा तो उसका विरोध किया जाएगा. त्रिलोक त्यागी ने कहा कि मिशन दो हजार चौबीस के लिए ताल ठोंक कर तैयारी है. त्यागी ने कहा कि समाज में भाईचारा मजबूत करना सबसे आवश्यक है.
रालोद महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी ही वो अपना भी एक दिन यात्रा के लिए समर्पित करेंगे. यात्रा प्रथम चरण में मेरठ हापुड़ लोकसभा की पांच विधानसभा से होकर गुज़रेगी. उसके बाद आगे का कार्यक्रम जारी किया जाएगा. रालोद महासचिव शुक्रवार को पार्टी के भाईचारा संपर्क अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए मेरठ पहुंचे थे.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, UP, UP politics, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 12:30 IST