हाइलाइट्स
राजस्थान चुनाव अपडेट
EC ने मतगणना की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
199 विधानसभा सीटों के लिए 36 केंद्रों पर होगी गणना
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 199 सीटों पर 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना दलों के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं आईटी स्टाफ को आज प्रशिक्षण दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पहले पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना आरंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी. इस तरह 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 36 केंद्रों पर मतगणना की जाएगी. मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि वहां पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए.

‘मैंडेटरी वेरिफिकेशन’ पद्धति को किया जाएगा लागू
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक 199 विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए 2524 टेबिल लगाई जाएंगी. उन पर कुल 4245 राउंड में गिनती की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते परिणाम घोषित किए जाएं. मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी ‘मैंडेटरी वेरिफिकेशन’ पद्धति लागू की जाएगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना स्थल और उसके आस- पास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए थ्री- लेयर सिक्योरिटी लगाई जाएगी. इसके तहत ईवीएम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 40 कंपनियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा आरएसी की 36 कंपनियों भी मतगणना स्थल की सुरक्षा करेंगी.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Assembly election counting, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 16:44 IST