नई दिल्ली: पांच राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में नई सरकार बनने वाली है. इन पांच राज्यों की 675 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आज रविवार को इसके नतीजे आने वाले हैं. हालांकि रविवार को सिर्फ चार राज्यों के 635 सीटों पर ही वोटों की गिनती होगी. मिजोरम के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 4 दिसंबर को होगा.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सवाल यह है कि क्या कमलनाथ तीन साल पहले छीनी गई सत्ता दोबारा हासिल कर पाएंगे या फिर शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना उन्हें फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने में मदद कर पाएगी. 30 नवंबर को आए एग्जिट पोल ने इशारा दिया कि मध्यप्रदेश में मामला एकतरफा नहीं है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है.
वहीं दो दशकों से राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी बीजेपी और कांग्रेस के इर्द-गिर्द घूमती रही है. हालांकि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने दावा किया है कि इस बार परंपरा बदलेगी. कांग्रेस सरकार में वापसी करेगी. इधर भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि परंपरा कायम रहेगी और राजस्थान में सरकार बदलेगी. हालांकि 7 एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया गया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. भूपेश बघेल अगर दूसरी बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होते हैं तो उनका कद कांग्रेस में काफी बढ़ेगा. लेकिन यहां वोटिंग के बाद नतीजे से पहले हुए एग्जिट पोल में बीजेपी भी मुकाबले में खड़ी दिखाई देने लगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ और कुल 76.31 फीसदी वोटिंग हुई.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लोगों की नजरें के. चंद्रशेखर राव पर ज्यादा है, क्योंकि वह इस बार हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस पहली बार बीआरएस के कड़ी टक्कर में नजर आ रही है. हालांकि बंपर वोटिंग से सत्ता परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. एग्जिट पोल्स में भी तेलंगाना में कांग्रेस बढ़त लेती दिख रही है.
.
Tags: Assembly election, Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 01:55 IST