पीएम मोदी के मिशन लाइफ से प्रभावित हैं ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज, पर्यावरण को लेकर बनाई नई धुन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली: आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन लाइफ यानी लाइफस्टाइल फॉर इनवायरमेंट अब लोगों के बीच पैठ बनाने लगा है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण है पूरी आबादी के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करना और इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकारों के साथ-साथ आम नागरिक की भी भागीदारी हो. तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता भारत के रिकी केज पर्यावरण पर अपनी संगीत रचना के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. रिकी केज पर्यावरण को लेकर पीएम मोदी की मुहिम के फैन हैं. इस बार रिकी केज पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर पीएम मोदी के दुनिया भर को दिए जा रहे संदेश से प्रभावित हैं.

केज की धुन को लेकर यूनिसेफ ने किया ट्वीट
रिकी केज का नया गीत बदलाव के एजेंट चानू, अर्जुन और प्रिया नाम के तीन बच्चों पर आधारित एनिमेशन पर है. इन बच्चों के माध्यम से हर व्यक्ति के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट में योगदान देने का संदेश दिया गया है. भारत में यूनिसेफ ने ट्वीट कर रिकी केज की इस धुन को दुनिया के सामने रखा है. जिसमें ये तीनों बच्चे बदलाव के एजेंट के रूप में अपने-अपने इलाके में प्रभाव डाल रहे हैं. संदेश एक ही है कि अपनी धरती को बचाओ यानी ‘सेव आवर प्लेनेट.’

ये भी पढ़ें – Opinion: विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत- असर था मोदी गारंटी का लेकिन इस जीत के पीछे क्या थे तुरुप के इक्के

बदलाव के एजेंट- तीन युवा चेहरे
रिकी केज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी नई धुन में देखिए इन तीन युवा चेहरों को बदलाव के एजेंट के रूप में जो दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर रहे हैं. ताकि हर बच्चा, युवा और हर व्यक्ति धरती को बचाने में योगदान दे सके. रिकी ने अपनी इस नई धुन की रिकार्डिंग न्यूयॉर्क के यूथ सिंफनी के साथ की है, जिसमें 70 संगीतकार शामिल थे. इसमें शंकर महादेवन, सलीम-सुलेमान, लोनी पार्क, एब्बी वी ने भी हिस्सा लिया.

ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज पीएम मोदी के मिशन लाइफ से प्रभावित, पर्यावरण को लेकर बनाई नई धुन

अमिताभ बच्चन ने भी की बच्चों से अपील
सिने स्टार और भारतीय सिनेमा के लेजेंड अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर कहा, “सभी लोग अपनी धरती और उसके भविष्य को बचाना अपनी जिंदगी की पहली प्राथमिकता माने.” अमिताभ बच्चन ने बच्चों से भी अपील करते हुए कहा कि खुद को ऐसे कार्यों में लगा कर फिल्म बनाएं और हो सकता है कि आप किसी नए म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बन जाएं.

Tags: Environment, Music, PM Modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स