राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हार पर उठे सवाल, दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने लिया वन टू वन फीडबैक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर
पीसीसी कार्यालय पर हुई विधायक दल की बैठक
रामगढ़ विधायक जुबैर खान ने पार्टी की हार पर उठाए सवाल

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज मंगलवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक और मधुसूदन मिस्त्री पार्टी कार्यालय पहुंचे. विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाईकमान पर छोड़े जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के अलावा सभी विधायक शामिल हुए.

दिल्ली से आए तीनों पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से वन टू वन फीडबैक लिया. इस दौरान रामगढ़ से कांग्रेस के विधायक जुबैर खान ने कांग्रेस की हार को लेकर कई सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एजेंसियों की जगह अगर कार्यकर्ताओं को महत्व दिया होता तो परिणाम कुछ और होते. इसके अलावा चुनाव में हुई भितरघात का मुद्दा भी उठाया गया. बैठक के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थकों ने नारेबाजी की.

गहलोत बोले कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलकर वोटों का ध्रुवीकरण किया जिसकी वजह से हमारी हार हुई. उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार थी जिसके खिलाफ माहौल नहीं था और इसी वजह से हमें लग रहा था कि सरकार रिपीट हो जाएगी. वहीं खुद की भूमिका पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि मैं भविष्य में साधारण कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. सभी विधायक और कार्यकर्ता अभी से लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं.

70 सीटों पर सिमट गई कांग्रेस
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की कुल 200 सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. वहीं 3 दिसंबर को इन सभी सीटों पर मतगणना की गई थी. इसमें भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर सिमट गई. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटों पर और निर्दलीय प्रत्याशियों को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई. नतीजे आने के बाद अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Tags: Congress Meeting, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स