Parliament Winter Session 2023 Live Update: 4 दिसंबर से देश के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र जारी है. हालांकि सत्र का पहला दिन हंगामे के भेंट चढ़ गया. वहीं दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया था. जबकि आज इस बिल पर अमित शाह चर्चा करेंगे. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के रवैये को लेकर भी ट्वीट किया था. पीएम मोदी ने सत्र के पहले दिन ही विपक्षी सांसदों से सदन चलने देने का आग्रह किया था.
इन दोनों विधेयकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को निचले सदन में विचार और पारित करने के लिए पेश किया था. इसके अलावा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए लोकसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे.