उत्तर प्रदेश के मेरठ से चालीस किलोमीटर दूर हस्तिनापुर सेंक्चुअरी (हस्तिनापुर अभयारण्य) का नजारा आजकल मन मोह रहा है. सात समंदर पार से हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में आई माइग्रेटरी बर्ड्स (Migratory Birds) यानी प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं. चिड़ियों की चहचहाहट सुनकर सभी का मन प्रफुल्लित हो रहा है. खासतौर से बर्ड वॉचिंग का शौक रखने वालों के लिए तो ये दृश्य स्वर्ग जैसा ही है.
