हमें डॉ. बीआर आंबेडकर के मूल्यों पर कायम रहना होगा.. बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देकर बोले सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली : भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायमूर्तियों ने बुधवार को बी.आर. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उच्चतम न्यायालय परिसर में आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीजेआई ने कहा, ‘‘हमें डॉ. आंबेडकर के मूल्यों पर कायम रहना होगा.’’

सीजेआई ने कहा, ‘‘शीर्ष अदालत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि छह दिसंबर राष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. लेकिन अदालत परिसर में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही अब हम भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा हैं.’’

चंद्रचूड़ ने कहा कि वह और उनके सहयोगी इस बात से बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि ‘‘हम भारतीय संविधान के निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा हैं.’’

हमें डॉ. बीआर आंबेडकर के मूल्यों पर कायम रहना होगा.. बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देकर बोले सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर शीर्ष अदालत परिसर में आंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण किया था.

Tags: B. R. ambedkar, Dr. Bhim Rao Ambedkar, Dr. Bhimrao Ambedkar, DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Supreme Court

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स