सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान रोडवेज के पहिए कई जगह थमे पहिए, यात्रियों को उठानी पड़ी भारी परेशानियां

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड अपडेट
राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन ठप्प
कई जिलों में विरोध- प्रदर्शन तेज होने से यातायात प्रभावित

जयपुर. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद हुए विरोध प्रदर्शन का असर राजस्थान रोडवेज की बसों पर भी पड़ा. प्रदेश में कई जगहों पर आज रोडवेज की बसों के पहिए थम गए हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से रोडवेज के बंद होने की कोई सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन जयपुर से आगरा, जयपुर से केकड़ी, बाड़ी से बसेड़ी, भादरा से राजगढ़, उदयपुर से जयपुर, किशनगढ़ से हिंडौली और नोहर से भादरा रूट पर रोडवेज बसों का संचालन ठप हो जाने से बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसके अलावा नसीराबाद से कोटा रूट पर, राजाखेड़ा से कोटा रूट पर, भरतपुर से धौलपुर मार्ग पर, धौलपुर से राजाखोड़ा मार्ग पर और कुचामन में रोडवेज बसों का संचालन ठप हो गया है. साथ ही जयपुर रूट से सभी बसों के संचालन को रोका गया है. वहीं भवानी निकेतन- चौमू पुलिया पर ट्रैफिक जाम लगने से आवागमन ठप्प हो गया है.

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान रोडवेज के पहिए कई जगह थमे पहिए, यात्रियों को उठानी पड़ी भारी परेशानियां

जोधपुर में रोडवेज की टिकट विंडो बंद
गोगामेड़ी हत्याकांड के प्रदेशव्यापी असर के बाद जोधपुर में करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए रोडवेज बसों की टिकिट बुकिंग विंडो बंद कर दी गई है. किशनगढ़ से मालपुरा रूट पर भी रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में उग्र हो चुके आंदोलन के कारण चित्तौड़गढ़, बाड़मेर से जोधपुर, झोटवाड़ा से कालवाड़, नागौर से जोधपुर, ब्यावर से जयपुर- जोधपुर, झुंझुनू से उदयपुरवाटी, पाली से जोधपुर, जैसलमेर से जोधपुर और सरदारशहर के रूट पर बसों का संचालन पूरी तरह से ठप हो चुका है.

बदमाशों ने घर में घुस कर की थी हत्या
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को दोपहर तीन हमलावरों ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जयपुर में उनके श्याम नगर स्थित आवास पर उनसे मिलने के बहाने आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं. उसके बाद गोगामेड़ी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में एक हमलावर भी मारा गया है. हत्या के बाद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news, Rajasthan police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स