Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: 28 घंटे बाद टूटा गतिरोध, दर्ज हुई FIR, इन मांगों पर बनी सहमति

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

सुखदेव सिंह हत्याकांड अपडेट
परिजनों ने दर्ज कराई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
अब एनआईए करेगी सुखदेव सिंह हत्याकांड की जांच

विष्णु शर्मा/ रोशन शर्मा.

जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पैदा हुआ गतिरोध आखिरकार 28 घंटे बाद टूट गया है. गोगामेड़ी के परिजनों ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस प्रशासन और सुखदेव सिंह के परिजनों तथा समाज के लोगों के बीच कई दौर की बातचीत होने के बाद मामला पटरी पर आया. वार्ता में कुछ प्रमुख मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजन एफआईआर लिखवाने के लिए तैयार हुए.

प्रमुख मांगों में से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग सहमति बनी है. इसके अलावा हत्याकांड की जांच एनआईए से करवाने की मांग भी मान ली गई है. उसके बाद अब शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने पर भी सहमति बन गई है. लेकिन परिजन अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के आगे अभी भी हजारों की तादाद में लोग जुटे हुए हैं.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: 28 घंटे बाद टूटा गतिरोध, दर्ज हुई FIR, इन मांगों पर बनी सहमति

पुलिस कमिश्नर सीएस के पास ले गए समाज का डिमांड ड्राफ्ट
इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ राजपूत समाज की डिमांड का ड्राफ्ट लेकर मेट्रो मास अस्पताल से मुख्य सचिव के पास गए थे. वहीं करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने मांगों को लेकर लिखित सहमति नहीं मिलने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिजनों ने पूरे केस को लेकर पुलिस प्रशासन के सामने 8 मांगें रखी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी मागों पर मौखिक सहमति तो बन गई थी. लेकिन परिजन लिखित सहमति पर ही आगे कदम उठाने की बात पर अड़ गए थे.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स