Fact Check: राजस्थान में CM बनेंगे बालकनाथ योगी! आखिर क्या है इसकी सच्चाई, बीजेपी ने खुद किया खुलासा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. हाल में संपन्‍न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की. चुनावी नतीजे आए तीन दिन बीत चुके हैं. अब तक पार्टी की तरफ से किसी भी प्रदेश में मुख्‍यमंत्री का नाम साझा नहीं किया गया है. इसी बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर बीजेपी की तरफ से जारी एक फर्जी नोटिस वायरल होने लगा. इस नोटिस में दावा किया गया कि महंत बालकनाथ योगी को राजस्‍थान का नया सीएम नियुक्‍त किया गया है. अब इसे लेकर राजस्‍थान बीजेपी की तरफ से सफाई सामने आई है. पार्टी की तरफ से साफ कर दिया गया कि वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है.

इस नोटिस में दावा किया गया कि राजस्‍थान प्रदेश में बीजेपी दो उपमुख्‍यमंत्री बनाने जा रही है, जिनके नाम किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी है. पहली नजर में देखने में यह बिल्‍कुल भाजपा की आधिकारिक प्रेस रिलीज जैसी लग रहा है. एकाएक इसके वायरल होने के बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल से इसे ट्वीट किया और इसपर फेक लिख दिया गया. ट्वीट के कैप्‍शन में भी फेक अलर्ट लिखा गया.

पीएम के घर सीएम चेहरे को लेकर हो चुकी बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी के घर पर मंगलवार को राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश के नए सीएम फेस को लेकर एक बैठक भी हुई है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने नए सीएम के नामों को लेकर चर्चा की. हालांकि इसे लेकर अभी तक औपचारिक तौर पर पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है. साल 2018 तक राजस्‍थान में बीजेपी की सरकार थी. तब वसुंधरा राजे पार्टी की सीएम थी. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और आशोक गहलोत राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री बने थे.

Fact Check: राजस्थान में CM बनेंगे बालकनाथ योगी! आखिर क्या है इसकी सच्चाई, बीजेपी ने खुद किया खुलासा

कौन हैं महंत बालकनाथ योगी?
महंत बालकनाथ योगी उसी नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिससे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. बालकनाथ राजस्थान में बीजेपी के फायरब्रांड नेता की छवि रखते हैं. उनकी उम्र 39 साल है. वह राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से जीते हैं. हालांकि जिस समय वह राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब वह अलवर जिले से सांसद भी थे. अब देखना होगा कि वह सांसदी पास रखते हैं या विधायक बनते हैं लेकिन लगता है कि बीजेपी ने उन्हें खास मकसद से विधानसभा चुनावों में खड़ा किया. इसी वजह से उन्हें राज्य में मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.

Tags: Rajasthan Assembly Election, Rajasthan Assembly Elections, Rajasthan CM

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स