नई दिल्ली. केरल स्थित वावर मस्जिद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सद्भाव के प्रतीक के रूप में खड़ी है, जहां अयप्पा के भक्त सबरीमाला की तीर्थयात्रा शुरू करने से पहले अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. सपनों और सांस्कृतिक पेशकशों की समृद्ध विरासत के साथ, वावर मस्जिद अंतरधार्मिक एकता और साझा आध्यात्मिकता की स्थायी भावना का प्रतीक है.
