वसुंधरा राजे बनेंगीं राजस्थान CM! आज रात दिल्ली रवाना, कल पार्टी नेताओं से होगी मुलाकात

Picture of Gypsy News

Gypsy News

जयपुर.  राजस्‍थान में सीएम को लेकर अब वसुंधरा राजे का नाम सामने आ रहा है. ऐसा बताया गया है कि वसुंधरा बुधवार रात को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्‍ली पहुंच रही हैं और वे गुरुवार सुबह केंद्रीय नेतृत्‍व से मुलाकात करेंगी. भाजपा सूत्रों का दावा है कि राजस्‍थान में वसुंधरा राजे को अगला मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है. बाबा बालकनाथ का नाम भी अगले सीएम के रूप में चर्चाओं में है. दरअसल भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम फेस की घोषणा नहीं की थी. यहां भाजपा ने 41.69 फीसदी वोटों के साथ 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया कि राजस्‍थान में नया चेहरा ही सीएम बनाया जाएगा. इसमें कोई पूर्व सांसद हो सकता है. यहां हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई और उसे केवल 69 सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने 3, बीएसपी ने 2, आरएलडी ने 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 1 और अन्य ने 8 सीटें जीती. पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कोई गलती नहीं करना चाहती, इसलिए वह सीएम पद को लेकर तमाम पक्षों और विषयों पर चिंतन जारी है.

इस्तीफा देने वाले सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात
साल 2018 तक राजस्‍थान में बीजेपी की सरकार थी. तब वसुंधरा राजे पार्टी की सीएम थी. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और आशोक गहलोत राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री बने थे. इधर दिल्‍ली में सांसद पद से इस्‍तीफा देने वाले भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश के नए सीएम फेस को लेकर एक बैठक भी हुई है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने नए सीएम के नामों को लेकर चर्चा की. हालांकि इसे लेकर अभी तक औपचारिक तौर पर पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है.

वसुंधरा राजे बनेंगीं राजस्थान CM! आज रात दिल्ली रवाना, कल पार्टी नेताओं से होगी मुलाकात

पहले नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
सूत्रों ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी में विचार-विमर्श किया जा रहा है. केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगा. इन बैठकों में विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे.

Tags: Baba Balak Nath, BJP, Rajasthan Assembly Elections, Rajasthan bjp, Vasundhara raje

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स