IRCTC News: ट्रेन में दिनदहाड़े खाने के बिल से हो रही थी लूट, लड़की ने खोली IRCTC के स्कैम की पोल! फिर रेलवे का आया जवाब

Picture of Gypsy News

Gypsy News

IRCTC Scam in Train Thali: ट्रेन में लंबी यात्रा के दौरान रेलवे के कैटरर आईआरसीटीसी (IRCTC) से खाना ऑर्डर करना एक आम बात है, लेकिन कभी कभार जानकारी के अभाव में यात्रियों को धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है. एक ऐसी ही घटना सामने आई है. दरअसल, परिवार के साथ ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से पटना से दिल्ली यात्रा कर रही एक लड़की ने आईआरसीटीसी के स्कैम की बात बताई है.

लड़की ने जब अपनी फैमली के लिए शाकाहारी थाली (Veg Thali) ऑर्डर की तो आईआरसीटीसी कैटरिंग स्टाफ ने कहा कि प्रति व्यक्ति 150 रुपए लगेगा. जब परिवार वालों ने खाने का बिल मांगा तो स्टाफ बहाने करने लगे. उसके बाद उनको पता चला कि ये नॉर्मल दाम से अधिक कीमत वसूल रहे हैं.

एक्स पर किया पोस्ट
लड़की ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर अपना अनुभव साझा किया, उसने यूजर आईडी @ruchikokcha से लिखा कि, “आईआरसीटीसी के डिनर वाले ने हमें वेज थाली की कीमत ₹150 बताई. हमने उनसे जब बिल मांगा तो उन्होंने बिल के राशि को दो भागों में विभाजित कर दिया, शाकाहारी थाली- ₹80 + पनीर सब्जी ₹70 = ₹150.”

भेज थाली में पनीर के दाम अलग से कैसे?
परिवार ने कहा कि केवल भेज थाली का ऑर्डर देने के बावजूद, बिल में पनीर के दाम अलग से कैसे जोड़ा गया तो स्टाफ उनपर झुंझलाते हुए कोई जवाब नहीं दिया और वह एक घंटे तक हमसे बहस करता रहा कि बिल ऐसे ही तैयार होता है, लेकिन एक घंटे बाद जब उनका अधिकारी आया तो कहा कि वह बिल नहीं दे सकते हैं और उसने हमें शाकाहारी थाली का बिल ₹80 दिया और कहा “आप इतना ही पे कर दो.”

Praniti Shinde: तेलंगाना CM के शपथ समारोह में इस खूबसूरत MLA पर ठहरी सबकी नजरें, आखिर ये हैं कौन?

IRCTC और रेल सेवा ने दिया प्रतिक्रिया, देखें- 

पोस्ट ने IRCTC के स्कैम की खोली पोल
इस पोस्ट ने आईआरसीटीसी के कैटरर द्वारा ऑनलाइन स्कैम की पोल खोली है. पोस्ट में कहा गया है, “स्टाफ भोजन को अधिक कीमत पर देकर और फिर बिल में अन्य सामग्री के दाम (थाली के ही एक भाग) को जोड़कर जनता को अधिक पैसे लूट रहे हैं.”

रेलवे सेवा ने दी प्रतिक्रिया
यहां तक ​​कि @RailwaySeva ने भी वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैम, कृपया डायरेक्ट मैसेज (DM) में पीएनआर और मोबाइल नंबर साझा करें.”

पोस्ट हुआ वायरल
पोस्ट ने सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है. कई लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने अफसोस जताया है, “अनाधिकृत रूप से यात्रियों से पैसे वसूलना एक अलग बात है, लेकिन भोजन की गुणवत्ता में ही सुधार की जरूरत है. तुम खाने को खाने के जैसा तो बनाओ.” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आईआरसीटीसी द्वारा दिनदहाड़े लूट की ऐसी कई घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है. अच्छा हुआ कि आपने इस पर प्रकाश डाला. इससे एक कड़ा संदेश जाएगा,”

Tags: Food, Irctc, Latest railway news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स