CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी में अच्छा करना चाहते हैं स्कोर, तो इन बातों का रखें खास ख्याल   

Picture of Gypsy News

Gypsy News

CUET UG 2024 Exam: अगर आप कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2024) के लिए शामिल होने वाले हैं और अगले साल दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन (DU Admission) पाना चाहते हैं, तो CUET UG 2024 की परीक्षा को पास करना होगा. इस परीक्षा में यदि आप अच्छा स्कोर करते हैं, तभी अच्छे कॉलेज में एडमिशन पाने की उम्मीद कर सकते हैं. UG लेवल पर CUET अपने सेक्शन II में 27 डोमेन विषयों की पेशकश करता है, और इकोनॉमिक्स उन विषयों में से एक है.

पिछले पेपर को देखें तो इकोनॉमिक्स के पेपर का कठिनाई लेवल कठिन नहीं है. विषय के बारे में पूरी जानकारी रखने वाला छात्र आसानी से पेपर का प्रयास कर सकता है और क्वालीफाइंग अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आप भी CUET UG 2024 की परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, तो यहां आपको हम कुछ ऐसे टॉपिक्स और तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

CUET इकोनॉमिक्स सिलेबस
यूजी लेवल पर इकोनॉमिक्स सिलेबस में माइक्रो और मैक्रो दोनों महत्वपूर्ण ब्रांच शामिल हैं.
माइक्रो इकोनॉमिक्स
इकाई 1 सूक्ष्म अर्थशास्त्र का अवलोकन
इकाई 2 उपभोक्ता व्यवहार और मांग
मैक्रो इकोनॉमिक्स
इकाई 3. परिचयात्मक समष्टि अर्थशास्त्र – राष्ट्रीय आय और संबंधित समुच्चय
इकाई 4. आय निर्धारण एवं रोजगार
इकाई 5. पैसा और बैंकिंग
इकाई 6. सरकारी बजट
इकाई 7. भुगतान संतुलन
इंडियन इकोनॉमिक्स
इकाई 8. विकास अनुभव (1947-90) और 1991 से आर्थिक सुधार
इकाई 9. भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष वर्तमान मुद्दे
गरीबी
मानव पूंजी निर्माण
ग्रामीण विकास
रोज़गार
आधारभूत संरचना
सतत आर्थिक विकास
इकाई 10. भारत में विकास का अनुभव
पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से तुलना

CUET UG 2024 के इकोनॉमिक्स विषय की तैयारी के टिप्स
पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें. बाद में किसी भी प्रकार के भ्रम से बचने के लिए सभी विषयों को विस्तार से लिखें.
एसडब्ल्यूओटी विश्लेषण: सिलेबस को समझने के बाद एसडब्ल्यूओटी (ताकतें, कमजोरियां, अवसर और खतरे) विश्लेषण करने का प्रयास करें ताकि आप उन अस्पष्ट क्षेत्रों का पता लगा सकें, जहां आपको अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है.
किताबें और स्टडी नोट्स: उन पुस्तकों और नोट्स की एक लिस्ट बनाएं जो आपकी आवश्यकता को पूरा कर सकें. इस लिस्ट में NCERT को शामिल करना न भूलें, क्योंकि यही इस परीक्षा का मुख्य आधार है.
किसी ट्यूटर/शिक्षक से मार्गदर्शन लें: एक बार जब आप अपने कमजोर क्षेत्रों का पता लगा लेते हैं, तो आपको पेपर को हल करने की उचित तकनीकों को समझने के लिए एक अनुभवी ट्यूटर की मदद लेनी चाहिए.
मॉक टेस्ट का प्रयास करें: कक्षा 12वीं के छात्र के लिए टेस्ट सामान्य नहीं है, इसलिए जितना संभव हो उतने मॉक टेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए. इससे आपको पेपर के पैटर्न के बारे में समझ मिलती है और परीक्षा की गति बनाए रखने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें…
भारतीय डाक GDS की 5वीं मेरिट लिस्ट हुई जारी, इस Direct Link से करें चेक
बीडीओ को कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है फैसिलिटी? जानें कैसे बनते हैं DDC

Tags: BHU, CUET 2023, Delhi University, Jnu

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स