नई दिल्ली. शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में की गई कार्रवाई में आयकर विभाग को अब तक 325 करोड़ रुपए मिल चुके हैं और काउंटिंग जल्द ही पूरी हो जाएगी. विभाग के सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा उड़ीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जब्त करेंसी को गिनने का काम लगभग पूरा हो गया है. थोड़ी देर के बाद औपचारिक तौर पर करेंसी की काउंटिंग और सर्च ऑपरेशन की प्रक्रिया के पूरा होने की घोषणा हो जाएगी.
शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने अभी तक छापे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शराब कंपनी से कथित तौर पर संबंध रखने वाले झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला. उनके रांची स्थित कार्यालय में कर्मचारियों ने बताया कि सांसद उपलब्ध नहीं हैं.
गिनती हुई पूरी, जल्द होगी घोषणा, अफसर अभी भी मौके पर
सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स अफसर अभी मौके पर ही हैं और गिनती का काम पूरा हो चुका है. इस कार्रवाई के संबंध में जल्द ही घोषणा की जा सकती है. वहीं कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल में लिखा है कि ‘धीरज प्रसाद साहू का एक समृद्ध और समावेशी समाज बनाने का दृष्टिकोण है, जहां सभी नागरिकों को सफल होने के समान अवसर हों.’ पिछले 14 वर्षों से राज्यसभा में कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर बीते 4 दिनों से आयकर की कार्रवाई हो रही है और यहां से 325 करोड़ से अधिक की रकम बरामद की गई है.

लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने राज्यसभा में भेजा
उनकी वेबसाइट बताती है कि धीरज प्रसाद साहू कांग्रेस राजनेता हैं, जो 1978 में रांची विश्वविद्यालय में एनएसयूआई से जुड़े रहने और जिला कांग्रेस समितियों का हिस्सा बनने के बाद से लगातार आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी उन्हें कितना महत्व देती है, यह इस तथ्य से पता चलता है कि जब वह मई 2009 में झारखंड की चतरा सीट से वे अपना पहला लोकसभा चुनाव हार गए, तब भी पार्टी ने उन्हें संसद में लाने में जल्दबाजी की. इसके एक महीने बाद जून 2009 में, उन्हें कांग्रेस द्वारा राज्यसभा सांसद के रूप में चुना गया था.
.
Tags: Congress, IT Raid, Jharkhand Congress, Odisha, West bengal
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 20:54 IST