हाइलाइट्स
भगवान पूजनीय होते हैं और इनकी प्रतिमा रखने का एक उचित स्थान होता है.
भगवान से जुड़ी किसी भी वस्तु इंसान को शरीर पर धारण नहीं करना चाहिए.
भगवान का लॉकेट पहनने से व्यक्ति की तरक्की और स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
Hindu God Locket: गले में लॉकेट पहनना काफी चलन में है. कोई सोने की चैन में डालकर पहनते हैं तो कोई सिंपल धागे में. लोग धर्म के हिसाब से गले में चिन्ह, अल्फाबेट या फिर देवी-देवता वाले लॉकेट या फिर तुलसी, रुद्राक्ष से बनी माला पहनते हैं. अधिकतर लोगों को मानना है कि गले में भगवान की लॉकेट पहनने से उन पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. लेकिन, ऐसा करना गलत है. धर्म शास्त्रों के मुताबिक, भगवान पूजनीय होते हैं और इनकी प्रतिमा रखने का एक उचित स्थान होता है. इसलिए लॉकेट ही नहीं, बल्कि भगवान से जुड़ी किसी भी तरह की वस्तु इंसान को अपने शरीर पर धारण नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की तरक्की, स्वास्थ्य या फिर आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है. हालांकि आप रुद्राक्ष को शरीर पर धारण कर सकते हैं. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं कि भगवान का लॉकेट क्यों नहीं पहनना चाहिए?
गले में देवी-देवताओं की लॉकेज न पहनने की खास वजह
तरक्की में वाधा: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, हिन्दू धर्म शास्त्रों में यह बात वर्णित है कि भगवान का लॉकेट धारण करना अशुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम पूरे दिन अपने शरीर को शुद्ध नहीं रख पाते. सुबह शौच से लेकर खाने-पीने तक हम कई तरह की अशुद्ध चीजों से गुजरते हैं. इस स्थिति में कई बार हमारे झूठे या गंदे हाथ लॉकेट में लग सकते हैं. यही वजह है कि, भगवान से जुड़ी चीजों को शरीर पर धारण करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की तरक्की रुक सकती है.
पति-पत्नी में मतभेद: गले में देवी-देवताओं की लॉकेट पहनने की शास्त्रों में मनाही है. खासतौर पर विवाहित लोगों को भगवान का लॉकेट पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा, सोते समय लॉकेट आड़े-टेड़े सोने के कारण मुंह से भी लग जाता है, जोकि ठीक नहीं माना जाता है. ऐसा करने से पति-पत्नी में मतभेद बढ़ते हैं. इसलिए शरीर पर किसी भी देवी-देवताओं की चीज को धारण करने से बचें.
ये भी पढ़ें: Ravi Pradosh Vrat upay: रवि प्रदोष पर करें 5 आसान उपाय, बाबा भोलेनाथ का मिलेगा आशीर्वाद, दूर कर देंगे हर परेशानी
ग्रहों पर बुरा असर: भगवान का लॉकेट बेहद पवित्र होता है और मनुष्य का शरीर कई कारणों से अशुद्ध रहता है. ऐसे में लॉकेट की शक्तियां नष्ट हो जाती हैं. शास्त्रों के अनुसार अशुद्ध हुआ लॉकेट नकारात्मकता फैलाता है. ऐसे लॉकेट को पहनने से सिर्फ अशुभ परिणाम ही प्राप्त हो सकते हैं. इसका ग्रहों पर भी बुरा असर पड़ता है. इससे आपको गंभीर नुकसान हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: 16 दिसंबर को सूर्य का गोचर, 5 राशिवाले होंगे मालामाल, धन लाभ, नई जॉब, मकान, वाहन खरीदने का योग
राहु का दुष्प्रभाव: पॉजिटिविटी के लिए पहना गया भगवान का लॉकेट विपरीत स्थितियां पैदा कर सकता है. साथ ही शरीर की पवित्रता भी भंग होती है. ऐसा करने से व्यक्ति का तनाव बढ़ने लगता है. उसके जीवन में राहु का दुष्प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि गले में लॉकेट या किसी भी देवताओं से जुड़ी चीज को धारण करने से बचना चाहिए.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 19:31 IST