हाइलाइट्स
झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की.
धीरज साहू के ठिकानों पर पांच दिन तक चले छापेमारी में करीब 351 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं.
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सांसद धीरज साहू इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि धीरज अपने किसी राजनीतिक कदम के वजह से नहीं बल्कि अपने काले धन की कमाई को लेकर चर्चा में हैं. धीरज साहू के ठिकाने पर आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान अबतक 351 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं और नोटों की गिनती अब भी जारी है. हालांकि इस बीच धीरज साहू का बैल्क मनी को लेकर एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें वो काले धन को लेकर बात ट्वीट किये हैं.
धीरज साहू का ये ट्वीट साल 2022 के 12 अगस्त का है. धीरज साहू ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है. मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं.? अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है.’
कांग्रेस सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की तलाशी में नकदी की जब्ती पांच दिनों की गिनती के बाद 351 करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि विभाग द्वारा 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की गई थी. धीरज साहू पर कर चोरी और ‘ऑफ-द-बुक’ लेनदेन का आरोप है. धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के लिए 80 लोगों की 9 टीमें शामिल थीं. जो लगातार पांच दिन से काम कर रही थीं.

छापेमारी के दौरान जब कुछ जगहों पर नकदी से भरी 10 अलमारियां मिलीं तो सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों व अन्य कर्मचारियों सहित 200 अधिकारियों की एक और टीम शामिल हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बरामद की गई नकदी को ओडिशा के अलग-अलग बैंक शाखाओं में जमा करने के लिए ले जाने के लिए करीब 200 बैग और ट्रंक का इस्तेमाल किया गया था.
.
Tags: Congress, Income tax, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 08:28 IST