नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विकसित भारत अभियान 2047 का शुभारंभ किया. ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’ कार्यक्रम में देशभर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रशानिक अधिकारी भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला युवा शक्ति के लिए विकसित भारत की यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल होने और योगदान देने का एक अद्भुत मंच है.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास का वो कालखंड है, जब देश, एक क्वांटम जंप लगाने जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए यही समय है, सही समय है. हमें इस अमृतकाल के पल-पल का लाभ उठाना है, हमें एक भी पल गंवाना नहीं है.’
‘जो कुछ भी करूंगा, वह विकसित भारत के लिए होना चाहिए’
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लक्ष्य, आपके संकल्पों का ध्येय एक ही होना चाहिए और वह है ‘विकसित भारत’. उन्होंने कहा, ‘आज हर व्यक्ति, हर संस्था, हर संगठन को इस प्रण के साथ आगे बढ़ना है कि मैं जो कुछ भी करूंगा, वह विकसित भारत के लिए होना चाहिए.
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि हमें देश में एक ऐसी अमृतपीढ़ी को तैयार करना है, जो आने वाले वर्षों में देश की कर्णधार बनेगी, जो देश को नेतृत्व और दिशा देगी. उन्होंने कहा, ‘युवा शक्ति एजेंट ऑफ चेंज भी है और बेनिफिशरीज़ ऑफ चेंज (बदलाव का कारक और बदलाव का लाभार्थी) भी है.
.
Tags: PM Modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 10:53 IST