आपको कश्‍मीर चाहिए या नहीं? जब नेहरू से नाराज हो गए थे सरदार पटेल, गृह मंत्री ने संसद में सैम मानेक शाह का भी किया जिक्र

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. राज्‍यसभा ने सोमवार को जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन संशोधन बिल और जम्‍मू कश्‍मीर आरक्षण संशोधन बिल को पास कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखते हुए इस दौरान तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जमकर खिंचाई की. उन्‍होंने फील्‍ड मार्शल सैम मानेक शाह की भूमिका का भी जिक्र किया. मानेक शाह को प्‍यार से सैम बहादुर के नाम से भी जाना जाता था. अमित शाह ने नेहरू मेमोरियल में मौजूद एक किताब का जिक्र करते हुए बताया कि खुद तत्‍कालीन पीएम ने कश्‍मीर को लेकर अपनी गलती को स्‍वीकार किया था.

अमित शाह ने तत्‍कालीन गृह मंत्री सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रधानमंत्री नेहरू से मुलाकात के प्रकरण के बारे में बताया. साल 1947 में पाकिस्‍तान द्वारा कश्‍मीर पर आक्रमण करने के बाद हुई इस मीटिंग के दौरान सैम मानिक शाह भी वहां मौजूद थे. पटेल ने नेहरू से कहा कि क्‍या आपको कश्‍मीर चाहिए या नहीं? कश्‍मीर में सेना भेजने में इतना वक्‍त क्‍यों लिया जा रहा है. इस मुलाकात के बाद कश्‍मीर में सेना भेजना का निर्णय  लिया गया.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स