VIDEO: ऑर्डर किया था 20000 रुपये का हेडफोन… पैकेट खोला तो निकला टूथपेस्ट, फिर…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. बहुचर्चित ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजॉन पर अक्सर कई ऐसी शिकायतें देखने को मिलती हैं, जिसमें ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट की जगह दूसरा सस्ता सामान डिलीवर होजा है. अब एक ऐसी ही घटना फिर सामने आई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को 20000 रुपये के महंगे हेडफोन के बदले टूथपेस्ट पहुंच गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना प्रोडक्ट खुश होकर खोलता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन जब उसे टूथपेस्ट मिलता है तो वह हैरान रह जाता है..

यह स्कैम यश ओझा नाम के एक शख्स के साथ हुई है. ओझा ने प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) का उपयोग करते हुए वीडियो को शेयर किया था. यश ने पार्सल को रिसीव करने के बाद अनबॉक्स करने का वीडियो बनाया, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि उसके पास पूरी घटना का सबूत है. वह वास्तविक में सोनी XB910N वायरलेस हेडफोन का बॉक्स ही खोल रहा था. अंदर सबकुछ वही था, लेकिन जब उसने असल में हेडफोन रखने वाले डिब्बे को खोला तो उसमें टूथपेस्ट पाया.

वीडियो देखने पर लगता है कि डिब्बे को बड़ी चतुराई से पैक किया गया था. इस घटना से यह सबक मिलता है कि कोई भी प्रोडक्ट रिसीव करने के बाद उसके अनबॉक्स करने का वीडियो जरूर बनाए, ताकि आपको आपका असल प्रोडक्ट शिकायत के बात तुरंत रिसीव हो.

वीडियो के जवाब में अमेजॉन ने माफी मांगी, लिखा ‘आपके ऑर्डर के गलत आइटम के लिए हमें खेद है.  हम इसमें आपकी सहायता करना चाहते हैं, कृपया अपनी DM सेटिंग्स अपडेट करें और उसके माध्यम से हम तक पहुंचें. आप अपना ऑर्डर/खाता विवरण किसी को भी प्रदान न करें क्योंकि हम उन्हें व्यक्तिगत जानकारी मानते हैं.’

वहीं इसके पिछली घटना में अरुण कुमार मेहर नाम के एक व्यक्ति ने अमेजॉन से 90,000 रुपये का एक फोटोग्राफी लेंस ऑर्डर किया था. सिग्मा 24-70 एफ 2.8 लेंस की जगह उसे क्विनोआ बीज मिला था.

Tags: Amazon, App

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स