नई दिल्ली. अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन करना चाह रहे हैं, लेकिन समय की वजह से बार बार प्लान बनते बनते रह जा रहा है. क्योंकि नौकरी पेशा लोगों के पास सबसे बड़ी समस्या समय की होती है. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी (रेलवे) किफायती और कम समय में माता के दर्शन का पैकेज लेकर आया है. खास बात यह है कि यह सफर की सामान्य ट्रेनों से नहीं बल्कि सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत से होगा. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के शहरों के लिए खास पैकेज बनाया है. इसमें केवल दो दिन में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर आप वापस लौट सकते हैं. केवल एक रात ही आपको घर से बाहर रहना होगा. यह पैकेज कामकाजी लोगों के लिए खासकर बनाया गया है, जो आफिस से लंबी छुट्टी नहीं ले सकते हैं.
इसमें सुबह 6 बजे दिल्ली से वंदेभारत से निकलना होगा. दोपहर को कटरा पहुंचकर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर रात में लग्जरी होटल में रुकना है. सुबह होटल में ब्रेकफास्ट करिए. इसके बाद स्थानीय बाजार घूमिए. होटल में ही लंच करिए और वंदेभारत में खाते पीते हुए वापस दिल्ली पहुंच जाइए. दो दिन में ही माता वैष्णो देवी के दर्शन करिए.
आईआरसीटीसी का यह पैकेज 7290 रुपये का है. इसमें वंदेभारत से सफर, होटल में रुकना, लोकल ट्रांसपोर्ट, नाश्ता, लंच, डिनर सबकुछ शामिल हैं. इसमें आप होटल के कमरे में तीन लोग रुकेंगे. अगर आप एक कमरे में दो लोग रुकना चाह रहे हैं तो 7660 रुपये चुकाने होंगे और अकेले रूम में रुकना चाह रहे हैं तो इसके लिए 9145 रुपये चुकाने होंगे. इसमें खासकर बात यह है कि जिस होटल में आप रुकेंगे, वहां का किराया ही 4500 रुपये है. यानी जितना आप पैकेज के लिए भुगतान कर रहे हैं, उतका आधा या उससे अधिक होटल में रुकने में वसूल रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 10:12 IST