राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल लेडी डॉन पूजा सैनी को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पूछताछ में सामने आया है कि पूजा सैनी की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पूजा सैनी एयर होस्टेस बनकर एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहती थी लेकिन वह प्यार में फंसकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीब पहुंच गई और इस गैंग ने अपने सबसे बड़े दुश्मन सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या में शामिल हो गई.
पुलिस के मुताबिक, महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर, राजस्थान के कोटा जिले का ही निवासी है और थाने की हिस्ट्रीशीट की लिस्ट में उसका नाम 40वें नंबर पर है. महेंद्र की एक पत्नी भी कोटा में ही रहती है, जिसका नाम संगीता है और उसने संगीता से लव मैरिज की थी, जबकि वो अपनी दूसरी पत्नी पूजा सैनी के साथ जयपुर में रह रहा था, जिसके साथ उसने साल 2022 में एक मंदिर में शादी की थी. दरअसल महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर के साथ ही उसकी पत्नी पूजा सैनी को पकड़ने के लिए भी राजस्थान पुलिस ने टोंक में छापेमारी की थी लेकिन इस छापेमारी की भनक लगते ही महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर हथियारों के जखीरे के साथ भाग निकला और फरार हो गया जबकि उसकी दूसरी पत्नी पूजा सैनी पुलिस के शिकंजे में आ गई.
एक, दो नहीं… गागामेड़ी की 3 पत्नियों में मचा है घमासान, कहानी में हुई अब चौथी की एंट्री?
पुलिस ने जब टोंक में पूजा के घर की तलाशी ली तो काफी अहम सबूत बरामद हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा सैनी के फ्लैट पर AK-47 राइफल रखी हुई तस्वीर भी मिली है जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि उसका पति लेकर फरार हो गया है. बताया जाता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई करने वाले महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर राजू ठेहठ की हत्या में भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक, इस हत्या के लिए मेघवाल ने आधा दर्जन से ज्यादा पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस खरीदे थे. नितिन फौजी ने अपने लिए दो पिस्टल और मैगजीन और रोहित राठौर के लिए एक पिस्टल और दो मैगजीन की व्यवस्था की थी. नितिन फौजी 28 नवंबर को टैक्सी से जयपुर आया था और महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर से मिला जो उसे जयपुर के जगतपुरा के फ्लैट में ले गया था. यही नहीं महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर की दूसरी पत्नी पूजा सैनी ने नितिन फौजी के लिए खाना भी तैयार किया था.
पूजा सैनी की लव स्टोरी
पुलिस सूत्रों का दावा है कि दरअसल पूजा सैनी प्यार के चक्कर में जुर्म के दलदल में गिर गई. पूजा साल 2020 में महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर के टच में आई थी. फेसबुक से दोनों की पहचान हुई फिर बातचीत होने लगी. अगस्त 2022 में जयपुर के एक मंदिर में महेंद्र से शादी कर ली. फिर दोनों जयपुर स्थित जगतपुरा के फ्लैट में रहने लगे. पूजा ने पहले एयरपोर्ट पर काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर वो महेन्द्र के साथ लारेंस गैंग में शामिल हो गई. जांच से पता चला है कि रामवीर जाट ने शूटर नितिन और रोहित के लिए जयपुर में सारा इंतजाम किया था. बचपन के दोस्त, रामवीर और नितिन फौजी के बीच घनिष्ठ संबंध थे और रामवीर ने ही नितिन फौजी को जयपुर में एक होटल और एक फ्लैट में रहने की सुविधा प्रदान की. इसके अलावा, रामवीर ने नितिन फौजी के भागने की योजना में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से एक बात ये भी सामने आ रही है कि लारेंस विश्नोई गैंग तर्की की बनी हुई प्रतिबंधित जिगाना पिस्टल से शूटआउट को अंजाम दे रहा है.
351 करोड़ के खजाने में… आपको देखने को नहीं मिलेगा एक भी 2000 का नोट
गोगामेड़ी के मर्डर से पहले खरीदी गई थी बाइक
इतना ही नहीं पूजा सैनी के पति महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर ने दोनों शूटर को हत्या के लिए जाने से पहले 50-50 हजार दिए थे. इससे पहले 29 नवंबर को शूटर रोहित राठौड़ के लिए जयपुर के मानसरोवर में शो रूम से एक मोटर साइकिल खरीदी गई थी. इसके लिए बीस हजार का डाउन पेमेंट महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर ने दिया था. रोहित राठौड़ ने सुबह 11बजे मोटर साइकिल को सुखदेव गोगामेड़ी के घर के पास गली में खड़ा किया था. उस पर दो हेलमेट भी रखे थे. बाइक की चाबी अपने पास रखी थी. प्लान ये था कि हत्या के बाद दोनों को इस मोटर साइकिल से फरार होना था, लेकिन जब दोनों हत्या के बाद दौड़ते हुए गली के नुक्कड़ पर आए तो ये मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली. इसी वजह से शूटरों ने फायर कर स्कूटी छीन ली और उस पर बैठकर फरार हुए थे. दरअसल जहां बाइक खड़ी की थी वहां निर्माण का काम चल रहा था और मजदूरों ने बाइक को लावारिस देखकर कुछ दूर दूसरी जगह खड़ी कर दी थी.
जिगाना पिस्तौल का हुआ इस्तेमाल
याद कीजिए साल 2023 में ही अप्रैल के महीने में जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी तब उन हत्याओं में भी जिगाना पिस्टल का ही इस्तेमाल हुआ था. अतीक अहमद को मारने वाले शूटरों ने 20 सेकेंड से भी कम समय में 30 से ज़्यादा गोलियां चलाईं थीं. अतीक अहमद के कत्ल में भी 2 जिगाना पिस्टल और 1 मुंगेरी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था. अतीक की हत्या करने वाले शूटर सनी ने जिगाना से 16 और लवलेश ने जिगाना से 13 फायर किए थे.
अतीक अहमद हत्याकांड में भी हथियारों की सप्लाई के मामले में लॉरेंस बिश्नोई और जितेंद्र गोगी जैसे खूंखार अपराधियों का नाम आया था. उस वक्त ये दावा किया गया था कि दिल्ली के गैंगस्टर जितेंद्र गोगी ने अतीक को मारने वाले शूटर सनी को यूपी के हमीरपुर से बुलाकर दो जिगाना पिस्तौल दी थी. लेकिन इस मामले में आज एक चौंका देने वाला उस वक्त सामने आया जब ये दावा करते हुए अशोक गहलोत की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया कि उनको करणी सेना से खतरा है इस पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई है और कहा है कि करणी सेना एक सामाजिक संगठन है ना कि कोई आपराधिक संघठन है. कुल मिलाकर ये पूरा मामला कांग्रेस के गले की हड्डी बनता जा रहा है क्योंकि देश के राजपूत समाज के बड़े नेताओं में शामिल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सबसे ज्यादा नाराजगी अशोक गहलोत से ही है.
.
Tags: Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 08:44 IST