AILET Result 2024 Declared: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे AILET की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके बाद 15 दिसंबर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
NLU दिल्ली ने कहा कि बीए-एलएलबी और एलएलएम कोर्सों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसके लिए डिटेल जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बीए-एलएलबी के लिए AILET 2024 परीक्षा के लिए कुल 18,044 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और उनमें से 17,174 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. एलएलएम के लिए 1,866 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 1,457 ने परीक्षा दी थी.
बीए-एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 दिसंबर, 2023 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हुई थी. ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस एग्जाम देशभर के 35 शहरों में 50 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nationallawuniversitydelhi.in/ पर क्लिक करके भी AILET 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
AILET 2024 Result ऐसे करें चेक
AILET की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.
अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ उम्मीदवार टैब पर लॉग इन करें.
अपना AILET 2024 Result चेक करें और इसे डाउनलोड करें.
LLB और LLM में मिलेगा एडमिशन
विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीए एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए 123 सीटें हैं और एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए 81 सीटें हैं. उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित अधिक विवरण देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
IIT कानपुर से की पढ़ाई, नहीं ली कोई कोचिंग, 22 साल की उम्र में इन किताबों के भरोसे क्रैक किया UPSC
10वीं पास के लिए ये हैं टॉप 10 नौकरियां, ऐसे मिलेगी करियर में नई उड़ान, पढ़ें पूरी डिटेल
.
Tags: Entrance exams
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 13:03 IST